हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 12 HAS अफसरों का तबादला - HIMACHAL 12 HAS OFFICERS TRANSFER

हिमाचल में सुक्खू सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 12 एचएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. ओशिन शर्मा को भी पोस्टिंग मिल गई है.

Himachal 12 HPAS Officers Transfer
Etv Bharat (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 8:52 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर सुक्खू सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में एक साथ 12 एचएएस अफसरों की ट्रांसफर की गई है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसकी नोटिफिकेशन जारी की.

अफसरों के तबादले

सहायक आयुक्त (राजस्व)-सह-तहसीलदार थुनाग, जिला मंडी अमित कलथिक को एमपीपी एवं विद्युत विभाग (ऊर्जा निदेशालय) में सहायक सचिव के रूप में नियुक्ति दी गई है. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही अर्शिया शर्मा को वित्त विभाग (कोषागार, लेखा एवं लॉटरी निदेशालय) में सहायक सचिव का दायित्व सौंपा गया है. सहायक आयुक्त (राजस्व)-सह-तहसीलदार, भुंतर, जिला कुल्लू आकांक्षा शर्मा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय) में सहायक सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है.

ओशिन शर्मा को भी मिली पोस्टिंग

वहीं सोशल मीडिया में चर्चा में रहने वाली ओशिन शर्मा, जो वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही थी. उन्हें भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग (भाषा, कला एवं संस्कृति निदेशालय) में सहायक सचिव नियुक्त किया गया है. इसी तरह से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे मोहित रतन को राजस्व विभाग (भूमि अभिलेख निदेशालय) में सहायक सचिव के पद दी नियुक्ति गई है. इसके अतिरिक्त वर्तमान में नियुक्ति की इंतजार कर रहे कुलवंत सिंह पोटन को शिक्षा विभाग (उच्च शिक्षा निदेशालय) में सहायक सचिव के पद का जिम्मा सौंपा गया है.

HAS अफसरों के तबादले (ETV Bharat)

12 HAS ऑफिसर्स ट्रांसफर

  1. अमित कलथिक: एमपीपी एवं विद्युत विभाग (ऊर्जा निदेशालय) में सहायक सचिव के रूप में नियुक्त
  2. अर्शिया शर्मा: वित्त विभाग (कोषागार, लेखा एवं लॉटरी निदेशालय) में सहायक सचिव के रूप में नियुक्त
  3. आकांक्षा शर्मा: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय) में सहायक सचिव के पद पर ट्रांसफर
  4. ओशिन शर्मा: भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग (भाषा, कला एवं संस्कृति निदेशालय) में सहायक सचिव के रूप में नियुक्त
  5. मोहित रतन: राजस्व विभाग (भूमि अभिलेख निदेशालय) में सहायक सचिव के पद पर नियुक्त
  6. कुलवंत सिंह पोटन: शिक्षा विभाग (उच्च शिक्षा निदेशालय) में सहायक सचिव के पद पर नियुक्त
  7. घनश्याम दास: डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी, जिला सोलन के रजिस्ट्रार के रूप तैनात
  8. नरेंद्र कुमार: सहायक बंदोबस्त अधिकारी, सोलन के तौर पर नियुक्ति
  9. रजनेश कुमार: सहायक बंदोबस्त अधिकारी, अर्की, जिला सोलन के पद पर तैनात
  10. नरेश कुमार: मंडल आयुक्त, मंडी संभाग के सहायक आयुक्त के पद पर तैनात
  11. राजीव ठाकुर: उप सचिव एचपी राज्य चयन आयोग हमीरपुर के पद पर नियुक्त
  12. गिरीश सुमरा: संयुक्त निदेशक एचपी राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, जोगिंदर नगर के लिए ट्रांसफर
HAS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी (ETV Bharat)

इन HAS अधिकारियों को मिली ये जिम्मेवारी

PGIMER चंडीगढ़ से वापस आने पर घनश्याम दास को डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी, जिला सोलन के रजिस्ट्रार के रूप तैनाती दी गई हैं. इसक साथ ही घनश्याम दास मानव भारती विश्वविद्यालय, सोलन के प्रशासक के अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे. वहीं, डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी, जिला सोलन के रजिस्ट्रार नरेंद्र कुमार को अब सहायक बंदोबस्त अधिकारी, सोलन के पद पर तैनात किया गया है.

इसके अलावा सहायक बंदोबस्त अधिकारी, सोलन रजनेश कुमार, जो सहायक बंदोबस्त अधिकारी, अर्की, जिला सोलन का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे. उन्हें अब सहायक बंदोबस्त अधिकारी, अर्की पद पर नई दी गई है. नियुक्ति की इंतजार कर रहे नरेश कुमार को मंडल आयुक्त, मंडी संभाग के सहायक आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. राजीव ठाकुर को उप सचिव एचपी राज्य चयन आयोग हमीरपुर का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, गिरीश सुमरा को संयुक्त निदेशक एचपी राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, जोगिंदरनगर में नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: HAS ओशीन शर्मा को नई जिम्मेदारी, सुक्खू सरकार ने 12 अफसरों की ट्रांसफर के साथ की पोस्टिंग

ये भी पढ़ें: कौन हैं ओशिन शर्मा, सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग, क्यों हो रही हैं ट्रोल

ये भी पढ़ें: कौन हैं HAS अधिकारी शिखा? जो बनी हैं काजा की पहली महिला SDM

ABOUT THE AUTHOR

...view details