चांदी हो सकती है लखटकिया, सोना भी दिखाएगा तेवर, जानिए क्या कहते हैं जानकार - Bullion market news - BULLION MARKET NEWS
Bullion Market News छत्तीसगढ़ समेत देश में सोने और चांदी के दामों में आने वाले दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.आइए जानते हैं कि आखिर क्यों सोने और चांदी के दामों में इजाफा हो रहा है.?
लखटकिया हो सकती है चांदी (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर : रायपुर सहित विश्व में सोने और चांदी के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है. सराफा व्यापारियों की माने तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दाम और बढ़ेंगे. सोने और चांदी को लोग सुरक्षित निवेश के हिसाब से खरीदी करते हैं. सोने और चांदी के दाम बढ़ने के बावजूद भी इसका ग्राहकी पर कोई असर नहीं पड़ा है.
चांदी के दाम बढ़ने की उम्मीद :चांदी का उपयोग सोलर प्लेट के साथ ही दूसरी चीजों में उपयोग किया जा रहा है. जिसकी वजह से चांदी के दाम भी अब आसमान छूने लग गए हैं. आने वाले दिनों में चांदी के दाम 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है. बीते एक सप्ताह में चांदी में प्रति किलोग्राम 4100 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की बात करें तो 1400 रुपये का इजाफा हुआ है.
चांदी और सोने का तेवर चढ़ा (ETV BHARAT)
क्यों बढ़ रहे हैं चांदी के दाम ? :सराफा एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने बताया कि "चांदी के दाम बढ़ने के पीछे मात्र एक कारण यह है कि सामने दीपावली का त्यौहार है और त्योहार में चांदी की मूर्ति बर्तन और सिक्के में चांदी का उपयोग होता है. चांदी का उपयोग सोलर प्लेट के साथ ही आजकल मशीनरी में भी इस्तेमाल हो रहा है. जिसकी वजह से भी चांदी के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. आयुर्वेदिक दवाइयां में भी चांदी का उपयोग होने लगा है. जिसकी वजह से भी चांदी के दाम आसमान छूने लगे हैं."
वहीं सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि "पिछले एक सप्ताह में सोने और चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिला है. बीते एक सप्ताह के दौरान सोना प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट 1400 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. चांदी प्रति किलोग्राम 4100 की वृद्धि हुई है. सोने और चांदी के बढ़े हुए दाम के कारणों की बात की जाए तो अमेरिकी फेडरल बैंक ने अपना ब्याज दर घटा दिया है. इसकी वजह से विश्व के सराफा बाजार पर इसका असर पड़ा है.''
''यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने भी अपना ब्याज दर घटा दिया है. जिसके कारण निवेशक और स्टॉकिस्ट बैंकों में पैसा जमा करने के बजाय सुरक्षित निवेश के हिसाब से सोने और चांदी की खरीदी कर रहे हैं. इसलिए भी सोने और चांदी के दाम लगातार वर्तमान में बढ़ रहे हैं. कुल मिलाकर सोने और चांदी के दाम ऑल टाइम हाई हो गए हैं."-हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन
एक सप्ताह के दौरान सोने और चांदी के दाम
12 सितंबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 74800 रुपये था. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 87000 रुपये था.
13 सितंबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 75650 रुपये था. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 90000 रुपए था.
16 सितंबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 75750 रुपया था. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 90100 रुपये था.
17 सितंबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 75650 रुपया था. चांदी प्रति किलोग्राम 90750 रुपये था.
18 सितंबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 75500 रुपये था. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 89500 रुपये था.
19 सितंबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 75550 रुपये था. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 90050 था.
20 सितंबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 76200 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 91100 रुपये पर पहुंच गई है.