उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की मौत, एक ही हालत गंभीर - unnao bike collided  divider - UNNAO BIKE COLLIDED  DIVIDER

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे तीन युवकों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ ही देर में दो युवकों ने दम तोड़ दिया. तीसरे को लखनऊ रेफर कर दिया गया.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 9:14 AM IST

उन्नाव : बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार की देर रात हादसा हो गया. लखनऊ से हरदोई जा रहे 3 युवक बाइक समेत डिवाइडर से टकरा गए. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. घायल को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.

उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गौरिया कला के पास शनिवार की देर रात हादसा हो गया. हरदोई के रहने वाले अवधेश का 18 वर्षीय बेटा अनुज अपने मोहल्ले के ही साथी गोविंद व विकास के साथ बाइक से लखनऊ गया था. वहां से लौटते समय उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंची. यहां चिकित्सकों ने दो अनुज और गोविंद को मृत घोषित कर दिया. एक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक की स्पीड ज्यादा थी. इस वजह से वह बेकाबू हो गई. घटना के बाद युवकों को परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें :हाथरस में 30 साल बाद निकले नर कंकाल का पता लगाने के लिए होगा DNA टेस्ट, शिकायतकर्ता और चाचा का भी लिया गया सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details