रोहतास :कभी हेरोइन के कारोबार के लिए चर्चित रहा बिहार का सासाराम एक बार फिर चर्चा में आ गया है, क्योंकि यहां फिर से करोड़ों की हेरोइन बरामद हुई है. इसके साथ-साथ हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है. इतना ही नहीं कैश और अन्य आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई है.
22 साल का लड़का मास्टरमाइंड :सबसे बड़ी बात यह है कि 11 अपराधियों को 14 थाने की पुलिस ने मिलकर दबोचा है. इसका मास्टर माइंड महज 22 साल का युवक है. जिसके इशारे पर पूरे सासाराम में नशे का कारोबार व आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था.
''लगभग 200 से अधिक जवानों के साथ शहरी क्षेत्र में छापामारी कर यह कार्रवाई की गई. करोड़ों की हेरोइन को जब्त किया गया है. रोहन चंद्रवंशी नामक सरगना सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रोहन की उम्र 22 साल है. इसके अलावा एक नाबालिक लड़का को भी पकड़ा गया है.''- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी : दरअसल पुलिस ने ड्रग माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. रोहतास एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में जिला के 14 थानों की पुलिस ने सैप तथा एसटीएफ के साथ नगर थाना क्षेत्र के मुबारकगंज में छापेमारी की. यहां 1 किलो 800 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ (हेरोइन) को बरामद किया. साथ ही हेरोइन तस्करी में शामिल 11 कुख्यात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.
''लगभग 40 कमरों का एक तहखाना बनाकर यह कारोबार शहरी क्षेत्र में वर्षों से चल रहा था. गुप्त सूचना पर जब यह कार्रवाई हुई तो पुलिस को सफलता मिली. स्पेशल ड्राइव के दौरान पुलिस ने छापामारी कर दो देसी बंदूक, एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, 39 कारतूस बरामद किया. साथ ही एक लाख 31 हजार नगद भी मौके से बरामद किया है.''-रौशन कुमार, एसपी, रोहतास