राजस्थान

rajasthan

राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा पंजाब के मशहूर सुपारी किलर गैंगस्टर का गुर्गा, जानें क्या थी मंशा - Big Action By Dausa Police

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 5:31 PM IST

Gangster Henchman Arrested, राजस्थान की मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पंजाब के सुपारी किंग के नाम से मशहूर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के एक गुर्गा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Gangster Henchman Arrested
बालाजी पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT Dausa)

पंजाब के गैंगस्टर का गुर्गा गिरफ्तार (ETV BHARAT Dausa)

दौसा.जिले की मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने सोमवार को पंजाब में सुपारी किंग के नाम से मशहूर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के एक गुर्गा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कुख्यात अपराधी के पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी के पास मिले अवैध हथियारों को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही बताया गया कि आरोपी मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के आरोपी को दबोच लिया. मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक गुर्गा हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में आया हुआ है.

हेलीपैड के पास खड़ा था आरोपी :थाना प्रभारी ने एएसआई शीशराम आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर बालाजी कस्बे की तरफ टीम को रवाना किया. ऐसे में हेलीपैड की तरफ सुनसान जगह पर एक युवक खड़ा नजर आया, जिसके हाथ में एक बैग था, लेकिन बदमाश पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें -एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, 12 साल से फरार मोस्ट वांटेड को यूपी के बरसाना से दबोचा - Rajasthan Police Big Action

बैग से बरामद हुए अवैध हथियार :थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां उसके बैग की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बैग से कपड़ों के नीचे भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के बैग से 4 अवैध पिस्टल, 6 मैगजीन और 18 जिंदा कारतूस बरामद हुए. ऐसे में पुलिस ने अवैध हथियारों को जब्त कर आरोपी जशनप्रीत सिंह (19) पुत्र सरदुल सिंह निवासी गुरु की बडाली अमृतसर को गिरफ्तार कर लिया.

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग का गुर्गा है आरोपी :पुलिस के अनुसार हथियारों के साथ गिरफ्तार आरोपी जशनप्रीत पंजाब के सुपारी किंग के नाम से फेमस गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य है, जो मेहंदीपुर बालाजी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया. दरअसल, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई दोस्त थे, लेकिन अब ये दोनों गैंग अलग होकर चुके हैं. वहीं, जग्गू भगवानपुरिया को पंजाब की सबसे अमीर गैंग भी माना जाता है.

Last Updated : Jul 1, 2024, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details