चमोली:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. चमोली में बदरीनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते दिन जमकर बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी होने से कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. चीन सीमा क्षेत्र के माणा पास, घस्तोली, बाड़ाहोती, सुमना क्षेत्र में देर शाम से बर्फबारी हो रही है. यही हाल हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भी है. वहीं बर्फबारी होने से पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.
चमोली में सीजन की पहली बर्फबारी, सफेद चादर से ढकी वादियां, सैलानियों के चेहरों पर आई मुस्कान - UTTARAKHAND HEAVY SNOWFALL
चमोली में लंबे समय बाद इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. जिसे फसल के लिए भी अच्छा माना जा रहा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 9, 2024, 8:45 AM IST
|Updated : Dec 9, 2024, 8:52 AM IST
लंबे इंतजार के बाद आखिर सूखे पहाड़ एक बार फिर से बर्फ से लकदक हो गए हैं. बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, औली और जोशीमठ में झमाझम बर्फबारी शुरू हो गई है. बदरीनाथ और हेमकुंड में लगभग 4 इंच तक बर्फ जम चुकी है. वहीं औली में 2 इंच, जोशीमठ में 1 इंच बर्फ अभी तक जम चुकी है. इस वर्ष अभी तक पूरा पहाड़ी क्षेत्र सूखे की मार झेल रहा था. मौसम में आए बदलाव के बाद बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है.
वहीं बर्फबारी से अचानक ठंड बढ़ गई है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं बीते दिनों हल्क बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने स्थानीय लोगों को घरों में कैद कर दिया था. लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे काश्तकारों के लिए बारिश वरदान साबित होगी, ऐसा माना जा रहा है. क्योंकि लंबे समय से बारिश न होने से काश्तकारों को फसल की चिंता सता रही है. वहीं मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार सटीक साबित हुई है. सीजन की पहली बर्फबारी से चमोली जनपद के धार्मिक स्थल एवं पर्यटन स्थल बर्फ की चादर ओढ़ ली है.
पढ़ें-उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू, हर्षिल घाटी में सीजन का पहला स्नोफॉल, गंगोत्री में बिछी बर्फ की चादर