हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में 12 सितंबर के बाद फिर बदलेगा मौसम, हाल की बारिश से किसानों को भारी नुकसान - Heavy rain in Rewari - HEAVY RAIN IN REWARI

Heavy rain in Rewari: रेवाड़ी में दो दिन हुई भारी बरसात के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया. अस्पताल समेत कई जगह पर जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, किसानों की फसलें भी जलमग्न हो गई. जिससे किसानों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है.

दुकानों पर सन्नाटा पसरा
रेवाड़ी में भारी बारिश से जलजमाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 10:04 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दो दिन तक हुई भारी बारिश के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. शहर में सड़कों पर जलभराव की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. भारी बारिश की वजह से फसलों को भी नुकसान हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने 11 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है. फिलहाल बरसात के आसार नहीं है.
अस्पताल समेत कई जगह जलभराव: भारी बारिश की वजह से शहर के सर्कुलर रोड समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया. सड़कों पर निकलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. शहर के सिविल हॉस्पिटल, गोकल गेट, बस स्टैंड, रेलवे रोड, मॉडल टाउन, दिल्ली रोड और कालोनी में पानी भर गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में और अधिक मानसून की बारिश में सक्रियता देखने को मिलेगी.

फिर करवट लेगा मौसम: मौसम विभाग के अनुसार 12 सितंबर के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि सितंबर महीने में उमस भरी गर्मी पड़ती है, लेकिन बारिश होने से संभावित होने वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

किसानों को नुकसान: रेवाड़ी जिले के गांव कव्वाली के रहने वाले किसान यशपाल खोला ने बताया कि बारिश से कपास और बाजरे की फसल को नुकसान हुआ है. खेत में पानी जमा होने के कारण सब्जी की फसल में लेट होगी. हालांकि बारिश से अभी तक फसलों में किसी भी प्रकार की बीमारियां नहीं लगा है. लेकिन फसलों में एक-एक फीट पानी जमा हुआ है.

ये भी पढे़ं:हरियाणा में बारिश का जोरदार प्रहार, रेवाड़ी की सड़कें तालाब में तब्दील, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढे़ं:रेवाड़ी में 6 घंटे मूसलाधार बारिश, शहर की सड़कों पर जमा हुआ तीन फीट तक पानी, पुरानी इमारत गिरी

Last Updated : Sep 9, 2024, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details