रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दो दिन तक हुई भारी बारिश के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. शहर में सड़कों पर जलभराव की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. भारी बारिश की वजह से फसलों को भी नुकसान हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने 11 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है. फिलहाल बरसात के आसार नहीं है.
अस्पताल समेत कई जगह जलभराव: भारी बारिश की वजह से शहर के सर्कुलर रोड समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया. सड़कों पर निकलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. शहर के सिविल हॉस्पिटल, गोकल गेट, बस स्टैंड, रेलवे रोड, मॉडल टाउन, दिल्ली रोड और कालोनी में पानी भर गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में और अधिक मानसून की बारिश में सक्रियता देखने को मिलेगी.
फिर करवट लेगा मौसम: मौसम विभाग के अनुसार 12 सितंबर के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि सितंबर महीने में उमस भरी गर्मी पड़ती है, लेकिन बारिश होने से संभावित होने वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली है.