जोधपुर: जिले के शहर व ग्रामीण इलाके में रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को भी लगातार जारी रहा. रात को कई जगह पर तेज बारिश हुई. इससे कई जगह जल भराव की स्थिति बन गई. कई ढाणियों में पानी भर गया. शहर के निचले इलाकों में भी पानी भर गया. मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर ने सोमवार व मंगलवार को जिले के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है. बिजली गर्जने से डरकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.
जोधपुर शहर में कई जगह भरा पानी:जोधपुर शहर के भैरव नाले का पानी सालावास रोड पर कई कॉलोनियों में घुस गया. सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और पानी निकालने की कवायद शुरू की गई. जोधपुर शहर की बनाड रोड पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हो रहा है.
पढ़ें: जोधपुर में भारी बारिश, फैक्ट्री की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, कई घायल
ओसियां सेतरावा सहित कई गांवों में घरों में पानी भर गया. मवेशियों की भी मौत हुई है. झालामंड के हरिओम नगर में अल सुबह तेज बिजली गर्जन के डर से बीकानेर के नोखा तहसील के उडसर निवासी सुंदरलाल विश्नोई की मृत्यु हो गई. महादेव नगर चेराई गांव के पास बने एनिकट के टूट जाने से ढाणियों में पानी भर गया. जिले के बिलाड़ा में 99 एमएम बारिश दर्ज की गई.
सोजत में 11 इंच बारिश:जोधपुर संभाग में अच्छी बारिश हो रही है. पाली जिले के सोजत शहर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए. सोजत शहर में पिछले 24 घंटों में 11 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई. पाली शहर व आस पास के इलाकों में भारी बारिश होने से रेल मार्ग प्रभावित हो गया. पाली के पास गुमटी चौराहा पर पानी भरने से गाडियों को रोहट में ही रोका गया. पाली शहर में जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई. कच्ची बस्तियों में पानी भर गया. पाली शहर के अलावा आस पास के इलाकों में भारी बारिश होने से नदी नाले इन दिनों उफान पर चल रहे हैं.