छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी में भारी बारिश ने खोली निगम की पोल, गिर गई रिटर्निंग वॉल - Chirmiri corporation exposed

इन दिनों हो रही भारी बारिश से चिरमिरी नगर निगम की पोल खुल गई है. यहां निगम की ओर से बनाए गए बाउंड्री वॉल और सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. यहां रिटर्निंग वॉल धराशायी हो गई.

Chirmiri corporation exposed
भारी बारिश ने खोली निगम की पोल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 21, 2024, 6:31 PM IST

रिटर्निंग वॉल धाराशाई, सड़कों पर बना गड्ढा (ETV Bharat)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी नगर पालिका निगम क्षेत्र में निगम की ओर से बनवाए गए रिटर्निंग वॉल और सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गई है. सड़क और रिटर्निंग वॉल बनाने वाले ठेकेदार पर घटिया मटेरियल के उपयोग का आरोप लगा है. बारिश के कारण रिटर्निंग वॉल धराशायी हो गई और सड़कें जर्जर हो गई.

भारी बारिश में खुली निगम की पोल: चिरमिरी नगर पालिका निगम में कराए गए कामों में गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इन दिनों जिले में भारी बारिश हो रही है. बरसात में निगम के ठेकेदारों की पोल खुल रही है. नगर निगम के ठेकेदारों के द्वारा एक रिटर्निंग वॉल बनवाया गया था. जो कि भारी बारिश में धराशाई हो गया. सड़क के किनारे में बनाए गए रिटर्निंग वॉल में दरारें आ गई है. जो कभी भी पानी के वजह से धंस सकता है. पूरे चिरमिरी में बनाई गई इन सड़कों को डेढ़ साल भी नहीं हुआ है. इन सड़कों पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं.

ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप:इस बीच स्थानीय लोग ठेकेदार पर घूसखोरी का आरोप लगा रहे हैं. इस बारे में निगम के ही राजकुमार मिश्रा ने कहा कि, "हल्दीबाड़ी से कालीबाड़ी के नीचे एक रिटर्निंग वॉल बनाया गया है, जो 10 इंच चौड़ा है. इसमें सीमेंट की मात्रा इतनी लगाई गई है कि इस रिटर्निंग वॉल को अगर मिट्टी से जोड़ दिया जाता तो ज्यादा मजबूत होती. यहां भ्रष्टाचार हुआ है.इसके साथ ही जो सड़कें बनाई गई हैं, उसमें जो गिट्टी और डामर का मिश्रण किया जाता है, उसमें अनुपात का पालन ही नहीं किया गया. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. साथ ही रिटर्निंग वॉल भी गिर गया है. साफ पता चलता है कि भ्रष्टाचार हुआ है."

"चिरमिरी में अभी बारिश के वजह से जगह-जगह सड़क किनारे दरारें आ गई हैं. बारिश बंद होते ही हम लोग उसे रिपेयर करने का काम करेंगे. सड़कों की भी वापस मरम्मत कराई जाएगी." -रामप्रसाद आंचल, आयुक्त, चिरमिरी नगर निगम

बता दें कि निगम की ओर से बनाए गए रिटर्निंग वॉल में गड़बड़ी पाई गई है. साथ ही सड़क का भी जल्द निर्माण किए जाने का आश्वासन निगम की ओर से दिया गया है.

भिलाई में हर घर तिरंगा रैली की हुई शुरुआत, निगम ने किया लोगों को जागरुक
राजनांदगांव में सफाई कर्मचारियों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी, जानिए पूरी वजह - Rajnandgaon sanitation worker
रायपुर में अब जगह जगह मिलेंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, लोगों को सुविधा के साथ निगम को मिलेगा रेवन्यू - Raipur municipal corporation

ABOUT THE AUTHOR

...view details