अजमेर:बरसात से बेकाबू हुए हालात में सुधार आने से पहले ही बारिश फिर से शहर के हाल बिगाड़ दिए. अजमेर शहर की प्रमुख फॉयसागर और आनासागर झील खतरे के निशान पर है. दोनों ही झीलों से लगातार पानी की निकासी हो रही है. हालत यह है कि जितना पानी निकलता है, बरसात से उतना ही पानी झील में आ जाता है. शहर के बीचो-बीच आनासागर झील में फॉयसागर का ओवरफुल पानी आ रहा है. वहीं, चौरसियावास तालाब का पानी भी आना सागर झील में आने से डेढ़ दर्जन से भी अधिक कॉलोनी में पानी भरा हुआ है.
वहीं, मंगलवार को हुई बारिश से शहर में भी कई क्षेत्रों में जल भराव से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार को अजमेर में 1 इंच बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. शहर में कई सड़क दरिया बन गईं. कई क्षेत्रों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ा. खास बात यह है कि बारिश उस वक्त हुई जब स्कूलों में बच्चों की छुट्टी हुई. लिहाजा बारिश के कारण कई स्कूलों के बाहर और अंदर पानी भर गया. अलवर गेट चौराहे पर तो हालत बेकाबू हो गए. यहां मौजूद स्कूलों से बच्चों को निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम लगाई गई है. एक-एक करके बच्चों को स्कूल परिसर से ही नहीं बल्कि दरिया बनी सड़क से भी सुरक्षित बाहर निकला गया.
इधर आना सागर चौपाटी से लेकर क्रिश्चियन गंज तक झील का पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया. इसी तरह वैशाली नगर में वन विहार, सागर विहार, यूआईटी कॉलोनी, साहू का कुआं क्षेत्र में भी घरों में पानी भर गया. पुष्कर रोड पर स्थित महावीर कॉलोनी समेत आधा दर्जन कॉलोनी में पानी भर गया.