पटना: बिहार के 17 जिलों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभागकी ओर से लगाया गया है. पटना मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 17 जिलों में जोरदार बारिश और वज्रपात होगा. इसके लिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
बिहार में 17 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने पटना, गया, लखीसराय, मुंगेर, सिवान, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, बांका, सहरसा, किशनगंज, गोपालगंज, सारम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नवादा और मधेपुरा में मध्यम दर्जे के मेघ गर्ज तथा वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इन स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अंदेशा जताया गया है.