अररिया: बिहार में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला अररिया जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के एनएच 57 पर नरपतगंज के करीब ट्रैक्टर और ट्रक के बीच दुर्घटना में ई रिक्शा फंस गया. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई. जबकि 7 बच्चे घायल हो गए है. सभी मदरसा के छात्र बताए जा रहे हैं.
एनएच 57 फोरलेन पर हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, अररिया में एनएच 57 फोर लेन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां दो की मौत हो गई. साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घटना फोर लेन पर नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा के करीब घटी है. बताया जा रहा कि गढ़िया गांव के मदरसा से छात्र एक ई रिक्शा पर सवार होकर कुरानखानी के लिए रामघाट जा रहे थे. तभी थलहा के करीब ई रिक्शा को ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा आगे जा रही ट्रक के पीछे घुस गयी.
मृतकों की हुई पहचान:इस हादसे में ई रिक्शा सवार सभी लोग नीचे फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में मदरसा के मौलाना और एक छात्र की मौत हो गई. मृतक मौलाना की पहचान सहरसा जिले की भेलाई निवासी गढ़िया मदरसा के 45 वर्षीय मौलाना मोहम्मद सलमान के रूप में की गई है. वहीं, दूसरे मृतक की पहचान भरगामा निवासी 12 वर्षीय छात्र मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है.