बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में ट्रैक्टर और ट्रक के बीच टक्कर में फंस गई ई रिक्शा, दो की मौत, सात घायल - Road Accident - ROAD ACCIDENT

Road Accident In Araria: अररिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हो गए. हादसा जिले के एनएच 57 पर नरपतगंज के करीब हुआ. जहां ट्रैक्टर और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में ई रिक्शा बीच में फंस गई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 3:19 PM IST

अररिया: बिहार में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला अररिया जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के एनएच 57 पर नरपतगंज के करीब ट्रैक्टर और ट्रक के बीच दुर्घटना में ई रिक्शा फंस गया. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई. जबकि 7 बच्चे घायल हो गए है. सभी मदरसा के छात्र बताए जा रहे हैं.

एनएच 57 फोरलेन पर हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, अररिया में एनएच 57 फोर लेन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां दो की मौत हो गई. साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घटना फोर लेन पर नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा के करीब घटी है. बताया जा रहा कि गढ़िया गांव के मदरसा से छात्र एक ई रिक्शा पर सवार होकर कुरानखानी के लिए रामघाट जा रहे थे. तभी थलहा के करीब ई रिक्शा को ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा आगे जा रही ट्रक के पीछे घुस गयी.

मृतकों की हुई पहचान:इस हादसे में ई रिक्शा सवार सभी लोग नीचे फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में मदरसा के मौलाना और एक छात्र की मौत हो गई. मृतक मौलाना की पहचान सहरसा जिले की भेलाई निवासी गढ़िया मदरसा के 45 वर्षीय मौलाना मोहम्मद सलमान के रूप में की गई है. वहीं, दूसरे मृतक की पहचान भरगामा निवासी 12 वर्षीय छात्र मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है.

मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा:घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन हाईवे पर शव रखकर जाम कर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की, जिन्हें नरपतगंज थाने की पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समझाकर शव को फोर लेन से हटाया, तब जाकर आवागमन बहाल हुआ.

"स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया है. सात लोग घायल हुुए है, जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज रेफर कर दिया है. मरने वालों की पहचान कर ली गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." - कुमार विकास, थाना अध्यक्ष, नरपतगंज

इसे भी पढ़े- नवादा में बहन के दाह संस्कार में शामिल होने जा रही थी महिला, तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर मौत - Accident In Nawada

ABOUT THE AUTHOR

...view details