जींद/चंडीगढ़: हरियाणा में गर्मी और हीट वेव का कहर जारी है. हरियाणा का अधिकतम तापमान 47 डिग्री से पार हो चुका है. शनिवार को सिरसा में हरियाणा का अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए हरियाणा और चंडीगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हीट वेव के चलते तापमान एक से दो डिग्री और बढ़ सकता है.
हरियाणा के चार जिलों में रेड अलर्ट: मौसम विभाग ने 19 और 20 मई के लिए हरियाणा के चार जिलों (सिरसा, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी) में हीटवेट का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा हरियाणा के 18 जिलों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अजय कुमार सिंह ने कहा कि 19 मई को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है.
हरियाणा में हीटवेव की चेतावनी: मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिन तक बारिश को कोई संभावना नहीं है. आने वाले दिनों में तापमान में हरियाणा के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. हरियाणा का मौसम शुष्क रहेगा. हरियाणा के जींद जिले में शनिवार को अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस रहा. लू यानी हीटवेव के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर रहे. जिसका जनजीवन पर साफ असर देखने को मिला.
गर्मी से जींद में बढ़े मरीज: जींद में गर्मी की वजह से दोपहर को बाजार तथा सड़कें सुनसान रही. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है और तापमान में भी इजाफा होगा. वहीं चिकित्सकों ने धूप में निकलने से बचने की सलाह लोगों को दी है. गर्मी से बचने के लिए लोग माइनरों तथा नहरों का सहारा ले रहे हैं. गर्मी की वजह से उल्टी, दस्त तथा सिर चकराने के मामले बढ़ गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की लोगों को सलाह: जींद सामान्य अस्पताल में हर तीसरा मरीज उल्टी, दस्त, सिर चकराने, पेट दर्द के चलते इलाज के लिए पहुंच रहा है. जींद सामान्य अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉक्टर राजेश भोला ने बताया कि तापमान ज्यादा होने के चलते स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. लोगों को चाहिए कि वो धूप में घर से बाहर निकलने से बचें. बाहर जाने से पहले कपड़े से शरीर को ढक लें. ज्यादा से ज्यादा स्वच्छ पेय पदार्थों का प्रयोग करें. तबीयत खराब होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें.
बुजुर्गों और बच्चों का रखें ध्यान: भीषण गर्मी को देखते हुए डॉक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आपको हाइड्रेट रखने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में पानी पिएं और अल्कोहल और कैफीन युक्त पेय पदार्थों का सेवन बिल्कुल ना करें. धूप में निकलने से बचें, अत्यधिक गर्मी के समय सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के दौरान घर के अंदर ही रहें. यदि आपको बाहर जाना है, तो हल्के रंग के ढीले ढाले कपड़े पहन कर जाएं और अपने सिर को टोपी, गीले कपड़े या छाते से ढकें. घर में मौजूद बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दें.
ये भी पढ़ें- अंबाला में 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या, डॉक्टर ने गर्मी से बचाव के दिए टिप्स - Heat Wave in Ambala