रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में गर्मी और लू ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. जैसे जैसे पारा बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसी कड़ी में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे एक असिस्टेंट प्रोफेसर की आज लू लगने से मौत हो गई. वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगे 7 जवान सहित एक महिला सिपाही की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें सदर हस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है.
अभिजीत की हुई मौत:बताया जा रहा कि डेहरी ऑन सोन के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में पदस्थापित असिस्टेंट प्रोफेसर अभिजीत कुमार चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे. वह ईवीएम तथा अन्य कागजात का संग्रह कर सासाराम से निकल रहे थे. तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में सासाराम के सदर अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज शुरू किया. लेकिन अभिजीत की मौत हो गई.
हाल ही में लगी थी नौकरी:वहीं, लू लगने से मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता लाल बहादुर सिंह ने बताया कि वे लोग डेहरी के लाला कॉलोनी के रहने वाले हैं. हाल ही में उसके पुत्र का डिहरी के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में नौकरी लगी थी. लेकिन तेज गर्मी के कारण चुनाव ड्यूटी में ही अभिजीत की मौत हो गई.
हीट वेव से तबीयत बिगड़ी:वहीं, सीआरपीएफ के 7 जवान सहित कुल आठ जवान की अचानक हीट वेव से तबीयत बिगड़ गई है. हाई टेंपरेचर से परेशान होकर अस्पताल कराया गया है. सभी को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि अस्पताल में एक ज्योति कुमारी नामक बिहार पुलिस की महिला जवान भी भर्ती कराई गई है. ड्यूटी पर जाने के दौरान ज्योति कुमारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी.