दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में जून के टेम्प्रेचर ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड; दिन में झुलसाने वाली गर्मी तो रात में भयंकर उमस; इस दिन होगी झमाझम बारिश! - Delhi Monsoon - DELHI MONSOON

IMD Delhi Weather Report today: आज मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बारिश के आसार फिलहाल, दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. अनुमान है कि जून के आखिरी में 27 तारीख के बाद बारिश हो सकती है.

दिल्ली में जून के महीने ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में जून के महीने ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 18, 2024, 9:48 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 10:17 AM IST

नई दिल्लीःदेश की राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. जून महीने के 17 दिन बीत चुके हैं लेकिन एक भी दिन न बारिश ने राहत दी और न ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस से कम हुआ है. मौसम विभाग ने आज मंगलवार को लू और गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. जून महीने में जहां लू ने 10 साल का तो अधिकतम तापमान ने 14 साल रिकॉर्ड तोड़ा है.

14 सालों में कभी नहीं पड़ी इतनी गर्मीःदिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2011 से लेकर अभी तक एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि जून के 17 दिन लगातार पारा 40 डिग्री के ऊपर रहा हो. साल 2019 में जून के शुरुआती 16 दिन ऐसे रहे थे, जिसमें अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा था.

10 सालों का लू का रिकॉर्ड टूटाःदिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-भारत में आजकल भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. दिल्ली में इस महीने दूसरी बार दिल्ली का तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है. राजधानी बीते छह दिन से लू की चपेट में है. दस साल बाद सबसे ज्यादा लू जून महीने में चली है.

जानिए, मौसम का हाल
शुष्क हवाओं और आसमान से बरस रही आग से तापमान 45 डिग्री पार कर गया, जबकि कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री के पार रहा. सबसे अधिक गर्म इलाका जाफरपुर रहा, यहां का तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पीतमपुरा में न्यूनतम तापमान 35.9 डिग्री तक पहुंच गया, यहां की रात सबसे अधिक गर्म रही.

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम
पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतर जगहों पर गंभीर लू चलेगी. गर्म तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान बढ़कर 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके बाद 19 और 20 जून को बूंदाबांदी के भी आसार हैं. आंधी आने की भी संभावना है.

दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के करीब (IMD REPORT)

जानिए, कैसा है एक्यूआई लेवल
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 174 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 175, गुरुग्राम 171, गाजियाबाद में 168, ग्रेटर नोएडा में 212, नोएडा में 191 अंक बना हुआ है.

इन एरियाज का एक्यूआई लेवल भी जानें

  • चांदनी चौक - 302
  • शादीपुर - 300
  • एनएसआईटी द्वारका - 218
  • पटपड़गंज - 205
  • जहांगीरपुरी - 230
  • मुंडका - 238
  • अलीपुर - 193
  • आईटीओ - 103
  • सिरी फोर्ट - 162
  • मंदिर मार्ग - 136
  • आरकेपुरम - 182
  • पंजाबी बाग - 143
  • आया नगर - 144
  • लोधी रोड - 134
  • नॉर्थ कैंपस डीयू - 163
  • मथुरा रोड - 162
  • पूषा रोड - 146
  • नेहरू नगर - 152
  • अशोक विहार - 144
  • सोनिया विहार - 161
  • विवेक विहार- 191
  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम - 151
  • नरेला - 168
  • बवाना - 200
  • दिलशाद गार्डन - 130 अंक

ये भी पढ़ेंः देखते ही देखते भरभरा कर गिर गई मस्जिद, दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके की घटना, देखें VIDEO

ये भी पढ़ेंः राजधानी से टेक ऑफ कर वापस दिल्ली लौटी फ्लाइट, एयरलाइन कंपनी ने कही ये बात

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कांग्रेस अध्‍यक्ष ने एलजी को ल‍िखा पत्र, DJB पाइपलाइन र‍िसाव के ज‍िम्‍मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ेंः द‍िल्‍लीवालों के स‍िर चढ़ा फैंसी नंबर का खुमार! लाखों की बोली लगाकर खूब खरीद रहे गाड़ी का VIP नंबर

Last Updated : Jun 18, 2024, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details