नई दिल्लीःदेश की राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. जून महीने के 17 दिन बीत चुके हैं लेकिन एक भी दिन न बारिश ने राहत दी और न ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस से कम हुआ है. मौसम विभाग ने आज मंगलवार को लू और गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. जून महीने में जहां लू ने 10 साल का तो अधिकतम तापमान ने 14 साल रिकॉर्ड तोड़ा है.
14 सालों में कभी नहीं पड़ी इतनी गर्मीःदिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2011 से लेकर अभी तक एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि जून के 17 दिन लगातार पारा 40 डिग्री के ऊपर रहा हो. साल 2019 में जून के शुरुआती 16 दिन ऐसे रहे थे, जिसमें अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा था.
10 सालों का लू का रिकॉर्ड टूटाःदिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-भारत में आजकल भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. दिल्ली में इस महीने दूसरी बार दिल्ली का तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है. राजधानी बीते छह दिन से लू की चपेट में है. दस साल बाद सबसे ज्यादा लू जून महीने में चली है.
जानिए, मौसम का हाल
शुष्क हवाओं और आसमान से बरस रही आग से तापमान 45 डिग्री पार कर गया, जबकि कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री के पार रहा. सबसे अधिक गर्म इलाका जाफरपुर रहा, यहां का तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पीतमपुरा में न्यूनतम तापमान 35.9 डिग्री तक पहुंच गया, यहां की रात सबसे अधिक गर्म रही.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम
पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतर जगहों पर गंभीर लू चलेगी. गर्म तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान बढ़कर 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके बाद 19 और 20 जून को बूंदाबांदी के भी आसार हैं. आंधी आने की भी संभावना है.