नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर पैसे से वोट खरीदने का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने कहा कि वोट खरीदने के लिए गाली-गलौंज पार्टी के नेताओं को अलाकमान से हर वोटर के लिए 10 हजार रुपए मिले थे, लेकिन नेता जनता में सिर्फ एक हजार रुपए ही बांट रहे हैं. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी तीखा हमला बोला है.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट डालकर कहा कि आज संजय सिंह ने विस्फोटक खुलासा किया है. दिल्ली के लोग पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि बीजेपी के कुछ नेता दिल्ली में खुलेआम लोगों को प्रति व्यक्ति 1100 या 1000 रुपए दे रहे हैं. केजरीवाल ने पूछा है कि इनकी पार्टी बताए कि नेताओं को कितने रुपए दिए गए थे और ये नेता भी बताएं कि उन्होंने कितने बांटे और कितने रख लिए? केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि किसी हालत में अपना वोट ना बेचें. आपका वोट अनमोल है.
गाली गलौज पार्टी दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है। इसलिए वो अब पैसे से वोट ख़रीदकर चुनाव लड़ना चाहती है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 10, 2025
मीडिया के साथियों ने बताया कि इनकी पार्टी वाले सभी मीडिया वालों को धमका रहे हैं कि संजय सिंह जी की ये प्रेस कांफ्रेंस दिखाई ना जाए।
मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि इस… https://t.co/ntKdblTalc
''गाली गलौज पार्टी दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है. इसलिए वो अब पैसे से वोट ख़रीदकर चुनाव लड़ना चाहती है. मीडिया के साथियों ने बताया कि इनकी पार्टी वाले सभी मीडिया वालों को धमका रहे हैं कि संजय सिंह जी की ये प्रेस कांफ्रेंस दिखाई ना जाए. मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया में हर जगह खूब फैला दो और सबको उस पार्टी की सचाई बता दो.''-अरविंद केजरीवाल, प्रमुख, आम आदमी पार्टी
दिल्ली चुनाव में फर्जीवाड़ा की सारी हदें पार: AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि गाली-गलौज पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में फर्जीवाड़ा की सारी हदें पार कर दी हैं. गाली-गलौज पार्टी के शीर्ष नेताओं ने 10 हजार रुपए बांटने के लिए भेजे, लेकिन पैसे कमाने के लिए इनके नेताओं ने 9,000 डकार लिए और सिर्फ 1,100 बांट दिए. गाली-गलौज पार्टी के नेताओं के साथ काम कर रहे लोग भी जानते हैं कि दिल्ली में केजरीवाल से भाजपा जीत तो सकती नहीं, तो क्यों न दिल्ली वालों के 9,000 रुपए ही मार लिए जाएं. अगर ये तुम्हारे पास वोट मांगने आएं तो पूछना कि बाकी 9,000 रुपए कहां हैं?
गाली गलौज पार्टी को लगता है कि दिल्ली का आम नागरिक बिकाऊ है, मतदाताओं को लुभाने के लिए गाली गलौज पार्टी के नेता निचले स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं। माननीय चुनाव आयोग क्यों अब तक प्रवेश वर्मा पर कार्रवाई नहीं हुई है? क्या यह लोकतंत्र की हत्या का खेल जारी रहेगा? https://t.co/C9rsn8dAKj
— Manish Sisodia (@msisodia) January 10, 2025
''गाली गलौज पार्टी को लगता है कि दिल्ली का आम नागरिक बिकाऊ है, मतदाताओं को लुभाने के लिए गाली गलौज पार्टी के नेता निचले स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं. माननीय चुनाव आयोग क्यों अब तक प्रवेश वर्मा पर कार्रवाई नहीं हुई है? क्या यह लोकतंत्र की हत्या का खेल जारी रहेगा?''-मनीष सिसोदिया
जनता के 9-9 हजार रुपए मारने का आरोप: संजय सिंह ने कहा कि मैं इन नेताओं से पूछना चाहता हू्ं कि अगर गाली-गलौज ने बांटने के लिए 10-10 हजार रुपए भेजे थे तो इन्होंने पूरे पैसे क्यों नहीं बांटे? जनता के 9-9 हजार रुपए क्यों मार लिए? मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि अगर ये आपके पास वोट मांगने के लिए आएं तो इनसे कहना कि जो तु्म्हारे नेताओं ने 10 हजार रुपए भेजे थे, उसके बाकी के 9 हजार रुपए कहां है? अब दिल्ली की जनता को इनके भ्रष्टाचार और घोटाले को उजागर करना है. आज गाली-गलौज पार्टी ने पूरे चुनाव को भ्रष्ट बनाने और इनके नेताओं ने पूरे चुनाव को भ्रष्टाचार के जरिए वोट खरीदने का एक जरिया बना लिया है.
#WATCH | Ahead of Delhi elections, AAP MP Sanjay Singh says, " recently, leaders of 'galli-galoch' party distributed rs 1100 to buy votes. this was done openly. we have come to know from our sources that leaders of the 'galli-galoch' party were given rs 10,000 each by their party… pic.twitter.com/4NmVSkH7IC
— ANI (@ANI) January 10, 2025
गाली-गलौच पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में फर्जीवाड़ा की सारी हदें पार कर दी हैं!
— Manish Sisodia (@msisodia) January 10, 2025
गाली-गलौच पार्टी के शीर्ष नेताओं ने 10,000 रुपये बांटने के लिए भेजे, लेकिन
पैसे कमाने के लिए इनके नेताओं ने 9,000 डकार लिए और सिर्फ 1,100 बांट दिए।
गाली-गलौच पार्टी के नेताओं के साथ काम कर रहे लोग भी… https://t.co/6RR5pAeEmg
आचार संहिता के बावजूद खुलेआम भ्रष्टाचार: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वोट खरीदने के लिए पैसे देना भ्रष्ट आचरण की परिभाषा में सीधे तौर पर आता है. यह भ्रष्टाचार है. चुनाव आचार संहिता लगने के बावजूद दिल्ली के अंदर खुलेआम भ्रष्टाचार जारी है. लेकिन उससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि भ्रष्टाचार के अंदर भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: