बाड़मेर.राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में इन दिनों सूर्यदेव रूद्र रूप में नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से आसमान से सूर्य की किरणों के साथ मानों आग बरस रही हो. बाड़मेर सहित देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. बुधवार को बाड़मेर में देश का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जहां रेत पर पापड़ भी सिक गया.
तपती गर्मी से रेत पर सिक रहे पापड़ : गुरुवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसके चलते चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. जिले के चौहटन इलाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस भीषण गर्मी में रेतीले धोरों पर पापड़ सिक जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सबसे पहले एक पापड़ को तपती रेत पर रखा जाता है और कुछ मिनटों में पापड़ रेत पर गर्मी की वजह से सिक जाता है. गर्मी का यह प्रकोप लोगों को हैरान कर रहा है. बता दें कि बीकानेर से भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रेत पर पापड़ सिक जाता है. बीकानेर से लगी अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास तेज गर्मी में एक जवान का रेत में पापड़ सेंकते हुए वीडियो सामने आया है.