बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में गर्मी इतनी कि चिड़ियाघर में लगाना पड़ रहा कूलर, खान पान का रखा जा रहा विशेष ध्यान - Heat Wave In Bihar - HEAT WAVE IN BIHAR

Heat Wave In Bihar: बिहार में हीट वेव का कहर देखने को मिल रहा है. आदमी के साथ साथ जानवर भी परेशान हैं. पटना चिड़ियाघर में पशु पक्षियों के लिए कूलर और पानी का फव्वारा की व्यवस्था करनी पड़ रही है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में हीट वेव का कहर
बिहार में हीट वेव का कहर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 3:48 PM IST

बिहार में हीट वेव का कहर

पटनाःबिहार मेंतापमान में बढ़ोतरी के कारण लगातार पर भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. हीट वेव का असर आदमी के साथ साथ पशु-पक्षियों पर भी पड़ने लगा है. पटना जू प्रशासन ने जानवरों और पक्षियों के लिए कूलर और पंखा लगवाया है जिससे गर्मी से राहत मिल सके. इसके साथ ही पानी का फव्वारा भी लगाया गया है.

"बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए पंखा कूलर लगाया गया है. खास करके इन जीव जंतुओं की निगरानी की जा रही है. क्योंकि गर्मी अत्यधिक होने से इन जीव जंतुओं को काफी परेशानी होती है. कई बार बीमार भी पड़ जाते हैं. इसलिए उनके लिए डाइट में भी बदलाव कर दिया गया है."-आनंद कुमार, रेंजर ऑफिसर

पटना जू में पिजरों में लगाया जा रहा कूलर

पिंजरों में पानी का पटवनः उन्होंने बताया कि जिन जानवरों को गर्मी से ज्यादा परेशानी हो सकती है उनके पिंजरे के पास में कूलर लगाया गया है. कई पक्षियों के पास में पानी का फव्वारा लगाया गया है. पानी से गर्मी से निजात मिलती है. सभी जीव जंतुओं के पिंजरों में पानी का पटवन किया जा रहा है. बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए बीमार ना पड़े इसलिए उनके खान-पान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

मल्टीविटामिन की गोली दी जा रहीः पानी में गुल कुंडी और मल्टीविटामिन की गोली मिला कर दी जा रही है. इससे बीमार ना पड़े. आनंद कुमार ने कहा कि समय-समय पर हर पिंजरे की पानी बदली जा रही है. गर्मी के मौसम में पानी हर किसी के लिए जरूरत हो गया है. इसलिए पानी समय पर बदल दिया जाता है. गर्म पानी कई जानवर नहीं पी पाते हैं इसलिए उनको ठंडा पानी मुहैया कराया जाता है.

पटना जू में पिजरों में दिया जा रहा पानी

शाकहारी खाना खा रहे जानवरः शेर, बाघ, तेंदुए मांसाहारी भोजन करते हैं लेकिन उसमें भी कमी की गई है. ठंडा भोजन दिया जा रहा है. इससे उनको किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. हर पिंजरे में झरना का उपयोग किया जा रहा है जिससे की गर्मी से राहत मिल सके. पटना जू प्रशासन ने जीव जंतुओं को दही, नारियल पानी, फल-फूल और शाकाहारी खाना दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःबिहार में गर्मी से त्राहिमाम, 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चे तावनी - bihar weather forecast

Last Updated : Apr 21, 2024, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details