पटनाःबिहार मेंतापमान में बढ़ोतरी के कारण लगातार पर भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. हीट वेव का असर आदमी के साथ साथ पशु-पक्षियों पर भी पड़ने लगा है. पटना जू प्रशासन ने जानवरों और पक्षियों के लिए कूलर और पंखा लगवाया है जिससे गर्मी से राहत मिल सके. इसके साथ ही पानी का फव्वारा भी लगाया गया है.
"बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए पंखा कूलर लगाया गया है. खास करके इन जीव जंतुओं की निगरानी की जा रही है. क्योंकि गर्मी अत्यधिक होने से इन जीव जंतुओं को काफी परेशानी होती है. कई बार बीमार भी पड़ जाते हैं. इसलिए उनके लिए डाइट में भी बदलाव कर दिया गया है."-आनंद कुमार, रेंजर ऑफिसर
पिंजरों में पानी का पटवनः उन्होंने बताया कि जिन जानवरों को गर्मी से ज्यादा परेशानी हो सकती है उनके पिंजरे के पास में कूलर लगाया गया है. कई पक्षियों के पास में पानी का फव्वारा लगाया गया है. पानी से गर्मी से निजात मिलती है. सभी जीव जंतुओं के पिंजरों में पानी का पटवन किया जा रहा है. बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए बीमार ना पड़े इसलिए उनके खान-पान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.