बिहार में बढ़ी गर्मी (ETV Bharat) पटना:बिहार का अधिकांश जिला अभी भी भीषण गर्मी की चपेट में है. जहां तक राजधानी पटना की बात है तो यहां के लोग अभी भी उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर हैं. राजधानी पटना की स्थिति ऐसी है कि सुबह से गर्मी का एहसास होने लगता है. यहां 11 बजे के बाद तापमान 41 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है. बिहार के सीमावर्ती कुछ जिलों में प्री मॉनसून की बारिश हुई है लेकिन राजधानी पटना को अभी भी मॉनसून की बारिश का इंतजार है.
गर्मी से लोग परेशान:कॉलेज में पढ़ने वाली पूजा का कहना है कि इस बार बारिश नहीं होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. घर से निकलने की हिम्मत नहीं हो रही है. घर के अंदर रहने पर कुछ परेशानी कम होती है लेकिन गर्मी से बुरा हाल हो जाता है. सबसे बड़ी परेशानी है कि लोगों को अपने बच्चों को लाने के लिए स्कूल जाना पड़ता है. पटना की रेखा देवी का कहना है कि इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
"सड़क पर निकलने के बाद लगता है कि पूरी स्किन जल रही है. बारिश नहीं होने से परेशानी इतनी हो गई है कि जरूरी काम रहने के बाद भी सोचना पड़ता है कि घर से बाहर निकले कि नहीं निकलें."- रेखा देवी
राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत नहीं: मॉनसून की बेरुखी से लोग परेशान हैं. पटना में मॉनसून की बारिश के लिए लोगों को अभी 2 दिन का और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट कि माने तो 25 से 27 जून तक सूबे के 19 जिलों में बारिश होने की संभावना है. जिसमें पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली, सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास और सासाराम शामिल है.
"बारिश नहीं होने से गर्मी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को है. आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. कई जगहों पर देखने को मिला है कि लोग चलते-चलते बेहोश हो जा रहा हैं."-राजेश कुमार, आम आदमी
मॉनसून की देरी का कारण: पटना मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक कुणाल कौशिक का कहना है कि राज्य के एक दो भागों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना है. आज सबसे ज्यादा 41.5 सेंटीग्रेड तापमान भोजपुर में दर्ज किया गया जबकि सबसे कम तापमान किशनगंज में 26 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. बिहार में अभी भी मॉनसून की उत्तरी सीमा रक्सौल में बनी हुई है. अगले तीन से चार दिनों के अंदर मॉनसून के पूरे बिहार में प्रवेश करने की संभावना है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन होता नहीं दिख रहा है.
किसानों की बढ़ी परेशानी: मॉनसून की बारिश नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो गई है. पंचांग की माने तो रोहिणी नक्षत्र में धान की फसल के लिए बीज बोया जाता है लेकिन इस बार रोहिणी नक्षत्र में मानसून की बारिश नहीं हुई. इस कारण किसान सही समय पर धान का बीज नहीं बो सके. अब आद्रा नक्षत्र आ गया है और अभी तक मॉनसून ने दस्तक नहीं दिया है, इसलिए इस बार किसान परेशान है कि धान की फसल हो पाएगा या नहीं हो पाएगी.
कब आएगा मॉनसून?: मौसम विभाग की माने तो बिहार में अभी भी मॉनसून को आने में 3 से 4 दिन लग सकता है. राजधानी पटना में आज का तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया लेकिन ह्यूमिडिटी 53% डिग्री दर्ज किया गया है. यही कारण है कि राजधानी पटना के लोग भीषण गर्मी झेलने को मजबूर हैं. जैसी स्थिति बनी हुई है और मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले दो से तीन दिन तक इसी तरह का मौसम पटना के लोगों को देखने को मिलेगा. इसके बाद राहत की उम्मीद है.
पढ़ें-बिहार में यहां अटका मानसून, इस दिन से बरसेंगे बदरा, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon Update