ETV Bharat / state

स्थानीय लोगों ने रोक दी पैसेंजर ट्रेन, पटरी पर उतरकर काटा बवाल - PEOPLE STOPPED TRAIN NADWAN

पटना के नदवां में लोगों ने ट्रेन रोककर पटरी पर बवाल काटा. जिस वजह से यात्रियों को काफी असुविधा हुई.

Nadwan railway station
नदवां में लोगों ने ट्रेन रोकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

पटना: ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर नदवां रेलवे स्टेशन पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. पटना-गया रेलखंड के नदवां पर सुबह पैसेंजर ट्रेन को रोककर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि ट्रेन में बोगियों की संख्या कम थी, जिससे कई यात्री अपनी गंतव्य स्थान पर जाने से वंचित रह गए हैं. जिससे नाराज यात्रियों ने ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया है.

नदवां में लोगों ने ट्रेन रोकी: ट्रेन नंबर 03264 पैसेंजर ट्रेन गया से चलकर पटना जा रही थी. जहां पर नदवां रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पहुंची, सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे पटरी पर आ पहुंचे और ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस लोग को समझाने में जुटी रही लेकिन हो हंगामा होता रहा. हटाने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया गया है, उसके बाद ट्रेन को चालू कराया गया है.

नदवां रेलवे स्टेशन पर लोगों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाने की मांग: कई यात्रियों ने सरकार से मांग की है कि ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाई जाए. गुस्साए स्थानीय लोगों ने कहा कि हर ट्रेन में 15 बोगियां रहती थीं लेकिन इधर कुछ दिनों से हर ट्रेन में महज 6-7 की संख्या में बोगी रह रही है. ऐसे में कई यात्री ट्रेन में यात्रा करने से वंचित रह जा रहे हैं.

"पटना-गया रेल खंड में अभी जो भी ट्रेन चल रही है, सब में बगियां की संख्या कम है. पहले 15 बोगियां हुआ करती थी, अब महज 6 बोगी ही रहती है. कई यात्री जा नहीं पाते हैं. हमारी मांग पर सरकार को तुरंत फैसला लेना चाहिए."- सुषमा कुमारी, स्थानीय निवासी

Nadwan railway station
ट्रेन को रोककर लोगों ने काटा बवाल (ETV Bharat)

ट्रेन का परिचालन शुरू: वहीं, रेलवे ट्रैक से सभी आंदोलन कर रहे लोगों को हटाकर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. मसौढ़ी थाना, धनरूआ थाना, पुनपुन थाना, पिपरा थाना और जहानाबाद से रेल थाना की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू कराया गया.

"ट्रेन परिचालन अब सामान्य हो गया है. नदवां रेलवे स्टेशन पर कई लोग हो-हंगामा का ट्रेन को रोके थे, हालांकि जीआरपी पुलिस पहुंचकर ट्रेन को खुलवा दिया गया है, ट्रेन में बोगी की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे."- मुकेश कुमार सिंह, रेल थाना प्रभारी, तारेगना

ये भी पढ़ें:

इंजन से लेकर गार्ड की बोगी तक ठसा-ठस भीड़..पटना-गया रेलखंड पर यात्री हुए परेशान, नाकाफी दिखे इंतजाम - Patna Gaya Rail Track

ट्रेन के इंजन में घुसा सांप, लोको पायलट के छूटे पसीने, कई घंटों तक खड़ी रही ट्रेन

पटना: ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर नदवां रेलवे स्टेशन पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. पटना-गया रेलखंड के नदवां पर सुबह पैसेंजर ट्रेन को रोककर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि ट्रेन में बोगियों की संख्या कम थी, जिससे कई यात्री अपनी गंतव्य स्थान पर जाने से वंचित रह गए हैं. जिससे नाराज यात्रियों ने ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया है.

नदवां में लोगों ने ट्रेन रोकी: ट्रेन नंबर 03264 पैसेंजर ट्रेन गया से चलकर पटना जा रही थी. जहां पर नदवां रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पहुंची, सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे पटरी पर आ पहुंचे और ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस लोग को समझाने में जुटी रही लेकिन हो हंगामा होता रहा. हटाने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया गया है, उसके बाद ट्रेन को चालू कराया गया है.

नदवां रेलवे स्टेशन पर लोगों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाने की मांग: कई यात्रियों ने सरकार से मांग की है कि ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाई जाए. गुस्साए स्थानीय लोगों ने कहा कि हर ट्रेन में 15 बोगियां रहती थीं लेकिन इधर कुछ दिनों से हर ट्रेन में महज 6-7 की संख्या में बोगी रह रही है. ऐसे में कई यात्री ट्रेन में यात्रा करने से वंचित रह जा रहे हैं.

"पटना-गया रेल खंड में अभी जो भी ट्रेन चल रही है, सब में बगियां की संख्या कम है. पहले 15 बोगियां हुआ करती थी, अब महज 6 बोगी ही रहती है. कई यात्री जा नहीं पाते हैं. हमारी मांग पर सरकार को तुरंत फैसला लेना चाहिए."- सुषमा कुमारी, स्थानीय निवासी

Nadwan railway station
ट्रेन को रोककर लोगों ने काटा बवाल (ETV Bharat)

ट्रेन का परिचालन शुरू: वहीं, रेलवे ट्रैक से सभी आंदोलन कर रहे लोगों को हटाकर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. मसौढ़ी थाना, धनरूआ थाना, पुनपुन थाना, पिपरा थाना और जहानाबाद से रेल थाना की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू कराया गया.

"ट्रेन परिचालन अब सामान्य हो गया है. नदवां रेलवे स्टेशन पर कई लोग हो-हंगामा का ट्रेन को रोके थे, हालांकि जीआरपी पुलिस पहुंचकर ट्रेन को खुलवा दिया गया है, ट्रेन में बोगी की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे."- मुकेश कुमार सिंह, रेल थाना प्रभारी, तारेगना

ये भी पढ़ें:

इंजन से लेकर गार्ड की बोगी तक ठसा-ठस भीड़..पटना-गया रेलखंड पर यात्री हुए परेशान, नाकाफी दिखे इंतजाम - Patna Gaya Rail Track

ट्रेन के इंजन में घुसा सांप, लोको पायलट के छूटे पसीने, कई घंटों तक खड़ी रही ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.