नई दिल्ली: उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है. कुछ हिस्सों से हाड़ कंपा देने वाली शीत लहर से लोग त्रस्त हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी है. वहीं कुछ राज्यों में सर्द मौसम के बीच बारिश के आसार हैं. मुंबई सुबह के समय शहर में धुंध की चादर छाई रही.
उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार हैं. इससे ठंड बढ़ने के संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय और बंगाल की खाड़ी के ऊपर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे मौसम में बदलाव की संभावना है. इससे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु समेत कई अन्य राज्यों में बारिश होने का अनुमान है.
#WATCH | Maharashtra | A layer of smog engulfs Mumbai city; visuals from Bandra area pic.twitter.com/vPZ2FlJeCw
— ANI (@ANI) December 22, 2024
मौसम के विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिलाचल में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी के आसार हैं. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में रविवार सुबह 8:30 बजे -3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. कड़ाके की ठंड के कारण डल झील की सतह जम गई है.
#WATCH | Odisha | Cold wave engulfs Mayurbhanj as the temperature dips in the city pic.twitter.com/KdQ0dXEtht
— ANI (@ANI) December 22, 2024
राष्ट्रीय राजधानी में लोग सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव के पास बैठे देखे गए, जबकि अन्य लोग दिल्ली में तापमान में गिरावट के कारण रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं. राजस्थान में ठंड बरकरार है और तापमान गिरने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. आईएमडी के अनुसार अजमेर शहर में आज सुबह कोहरा रहा और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. दिल्ली समेत कई शहरों में कोहरे का भी प्रकोप रहा.
ये भी पढ़ें- उत्तर भारत में ठंड का कहर, आंध्र और ओडिशा में भारी बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट