जोधपुर में भीषण गर्मी (ETV Bharat jodhpur) जोधपुर.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे मारवाड़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है. लू के थपेड़ों के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. सोमवार को फलोदी और बाड़मेर का अधिकतम तापमान 49 डिग्री के पार दर्ज किया गया. दोनों जगह पर गर्मी से हालात भयावह होते जा रहे हैं. इसी तरह जैसलमेर और बाड़मेर में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. सोमवार को जोधपुर संभाग के फलोदी का अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बाड़मेर का 49.3, जैसलमेर का 48.7 और जोधपुर का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
संभाग में गर्मी के हालात को देखते हुए संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने संभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें क्षेत्र में बिजली, पानी सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुचारू रखने के लिए निर्देशित किया है. इधर मौसम विभाग ने फिर एक चेतावनी जारी करते हुए मंगलवार को राज्य के 16 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इसमें पश्चिमी राजस्थान के भी जिले शामिल हैं.
इसे भी पर पढ़ें- बीकानेर में पारा 47 डिग्री के पार, लोग हुए हाल बेहाल सड़कें हुई सूनी, अस्पताल में अलग वार्ड तैयार - Extreme Heat In Bikaner
बाजारों में हुआ पानी का छिड़काव :जोधपुर के चारों ओर पहाड़ी क्षेत्र होने से गर्मी का एहसास ज्यादा होता है. गर्मी को देखते हुए सौमवार को नगर निगम ने भीतरी शहर के अंदर बनी पत्थर की सड़कों पर टैंकर से पानी का छिड़काव करवाया. इससे व्यापारियों और शहर वासियों ने काफी राहत महसूस की. व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी ने बताया कि हमने नगर निगम उत्तर को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि बाजार में पानी का छिड़काव कराया जाए, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिले.
पानी के लिए टंकी पर प्रदर्शन :इधर लूणी क्षेत्र के उत्तेसर गांव में सोमवार को फिर पानी को लेकर प्रदर्शन हुआ. कई ग्रामीण टंकी पर चढ़ गए और धरना शुरू कर दिया. इसके बाद जलदाय विभाग के एईएन नरेंद्र पाल सिंह, एक्सईएन महेन्द्र किराड़, नायब तहसीलदार मदनलाल और लूणी थानाधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने टंकी पर चढ़कर समझाइश की और आश्वस्त किया कि रोजाना 4 टैंकर पानी की आपूर्ति के अलावा सोमवार को ही गांव में ट्यूबवेल खोदने का काम किया जाएगा, जिसका काम भी शुरू हो गया.