What Is Tinnitus Disease:कानों में असामान्य आवाजों को महसूस करना सामान्य बात नहीं होती, ये गंभीर बीमारी का इशारा है. क्योंकि अगर आपको अपने कानों में धड़कन या हवा जैसी या किसी सीटी की जैसी अवाज लगातार सुनाई देती है तो ये टिनिटस नाम की बीमारी के लक्षण हैं. टिनिटस बीमारी को आमभाषा में कई बार कान बजने की समस्या भी कहा जाता है. जिसका इलाज समय पर ना हो तो आपको लंबे समय तक परेशान होना पड़ सकता है. इससे आपके सुनने की क्षमता पर बुरा असर हो सकता है. साथ ही यह ट्यूमर या दिल की बीमारी का भी संकेत हो सकता है.
क्या है टिनिटस बीमारी?
टिनिटस डिसीज कान से संबंधित बीमारी है. ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ रवींद्र शर्मा का कहना है कि, इस बीमारी में आमतौर पर मरीज के कानों में सामान्य सुनने की क्षमता से अलग आवाजें सुनाई देने लगती है. उन्हें खुद की धड़कन, सीटी बजने या सांय-सांय जैसी अवज का अहसास होता है. हालांकि यह बीमारी आम है. लेकिन इसे नजर अन्दाज करने पर आप सुनने की क्षमता भी खो सकते हैं.
टिनिटस डिजीज के लक्षण
इस बीमारी के कुछ सामान्य लक्षण हैं जैसे की कान में झनझनाहट, या सीटी की आवाज लगातार सुनाई देना है. इसके साथ ही सिर में तेज सिरदर्द होना भी टिनिटस का इशारा करता है. इन लक्षणों का अहसास होते ही चिकित्सकीय सलाह जरूरी है.