सोलन:हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल के ओएसडी संजय शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम संजय शर्मा शूलिनी शक्तिपीठ में माथा टेकने पहुंचे थे. इस दौरान अचानक वो रास्ते में गिर गए. आनन-फानन में मौके पर पुलिस कर्मी और स्थानीय दुकानदार उन्हें अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने संजय शर्मा मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि जब यह घटना घटित हुई तो उस समय शूलिनी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल और सीपीएस रामकुमार चौधरी रेस्ट हाउस सोलन में मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद तीनों ठोड़ो ग्राउंड पहुंच चुके थे. जैसे ही उन्हें संजय शर्मा को हार्ट अटैक आने की खबर मिली, वैसे ही तीनों क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचे.