मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एकयुवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार के रुप में की गई. मृत शिक्षक के पॉकेट से थानाध्यक्ष के नाम से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें शिक्षक ने पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, वार्ड सदस्य के पति और विद्यालय के अध्यक्ष के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है.
मुखिया से परेशान हेडमास्टर ने किया सुसाइडः पुलिस ने शव और सुसाइड नोट बरामद कर घटना की जांच शुरु कर दी है. मृत शिक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के नागर टोला वार्ड नंबर के रहने वाले अजय कुमार नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक थे, सोमवार की शाम में खाना खाने के लिए परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की तो वह नहीं मिले.
प्रधानाध्यापक का बगीचा में मिला शवःकाफी खोजबीन के बाद अजय का शव घर के बगल के बगीचा में मिला. उसके बाद घर में चीख पुकार मच गई. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को नीचे उतारा. जिसके बाद शव की तलाशी लेने पर मृतक के पॉकेट से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
"कल शाम खाना खाने के लिए जब अजय को ढूंढा जा रहा था, तो घर से पांच सौ मीटर दूर आम के बगीचा में एक पेड़ से प्लास्टिक के रस्सी के फंदा से लटका हुआ शव मिला. जिसके बाद शोर होने पर गांव के लोग वहां जमा हुए. फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस आई और शव की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट बरामद किया. सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है"- रौशन कुमार, मृत शिक्षक के चचेरे भाई