अमरोहा :जिले के थाना गजरौला इलाके के गांव सुल्तानठेर के कंपोजिट विद्यालय में तैनात हेड मास्टर ने स्कूल के ही टीचर से परेशान हो कर क्लॉस के खुदकुशी कर ली. इससे पहले प्रिंसिपल ने बच्चों को कक्षा से बाहर निकाला और फिर अपनी जान दे दी. प्रिंसिपल ने अपने सुसाइड नोट में स्कूल के टीचर, शिक्षा विभाग के एक बड़े अधिकारी सहित 3 लोगों के नाम लिखे हैं. लिखा है कि ये तीनों ही उसकी मौत के जिम्मेदार हैं. उसे अपमानित करते हुए तीनों गाली गलौज करते हैं. फिलहाल पुलिस को मृतक के बेटे ने तहरीर दी है. साथ ही सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है. लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई है.
मंगलवार सुबह गांव सुल्तानठेर के जूनियर हाईस्कूल में तैनात हेड मास्टर संजीव कुमार, निवासी गजरौला, सैफी नगर ने क्लास के अंदर खुदकुशी कर ली. संजीव ने इससे पहले बच्चों को क्लास से बाहर निकाल दिया था. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो बच्चों ने खिड़की से अंदर झांका. तब जाकर स्कूल में खुदकुशी की जानकारी हुई. तत्काल सूचना पुलिस को दी गई.
क्या लिखा है सुसाइड नोट में :पुलिस ने जांच पड़ताल की तो प्रिंसिपल के टेबल पर एक सुसाइड नोट लिखा मिला. इसमें संजीव ने तीन नामों का जिक्र करते हुए खुदकुशी की बात लिखी थी. तीन नामों में स्कूल का टीचर भी शामिल है. लिखा है- अपमान एवं यातनाएं तथा गलीगलौज से तो मरना अच्छा है. मैं इनकी दबंगगिरि वर्ष 2019 से झेल रहा हूं. मैं इनकी जांच सीबीआई से कराना चाहता हूं. सभी अधिकारियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि जांचकर्ता मुरादाबाद मंडल का ना हो, क्योंकि इनकी दबंगगिरि पूरे मंडल में चलती है. लिखा है जब तक डीएम-बीएसए न आ जाएं, तब तक मेरी बॉडी छुना नहीं है. मेरे पास विद्यालय का कोई भी सामान नहीं है. दोनों टैबलेट नई वाली सेफ में रखे हैं.