राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जांच बंद करने की एवज में मांगी थी रिश्वत - acb action in dungarpur - ACB ACTION IN DUNGARPUR

डूंगरपुर में एसीबी ने भ्रष्टाचार के आरोप में एक हेडकांस्टेबल को पकड़ा है. आरोपी जांच बंद करने के नाम पर परिवादी से रिश्वत ले रहा था.एसीबी ने अपना जांच बिछाकर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया

acb action in dungarpur
हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (PHOTO ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 4:31 PM IST

हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (PHOTO ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर: जिले की एसीबी की टीम ने चौरासी थाने के हेडकांस्टेबल कारुलाल यादव को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी हेडकांस्टेबल ने लड़की को भगा ले जाने व छेड़छाड़ मामले में राजीनामा होने के बाद जांच बंद करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. आरोपी हेड कांस्टबेल ने थाने में ही रिश्वत की राशि ली थी. फिलहाल एसीबी उपाधीक्षक रतनसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है.

डूंगरपुर एसीबी चौकी के उपाधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया की 4 जुलाई को परिवादी ने चौकी में परिवाद दिया था. उसने आरोप लगाया था कि लड़की को भगा ले जाने और छेड़छाड़ के मामले के परिवाद में ठोस कार्रवाई करने के नाम पर चौरासी थाने का हेड कांस्टबेल कारूलाल यादव 10 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है.

पढ़ें: डूंगरपुर के वनकर्मियों के लिए 5 हजार रुपए रिश्वत लेते राजसमंद वन अधिकारी गिरफ्तार

इस पर एसीबी ने सत्यापन करवाया, लेकिन सत्यापन नहीं हो पाया. इसके बाद दोनों पार्टियों में आपसी राजीनामा हो गया. इसके बावजूद कारूलाल जांच को बंद करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है. परिवादी ने 16 जुलाई को फिर से एसीबी में शिकायत की. शिकायत के बाद एसीबी ने सत्यापन करवाया. सत्यापन में 7 हजार की राशि तय होने की पुष्टि होने पर बुधवार को एसीबी ने जाल बिछाया. आरोपी कारूलाल को चौरासी थाने में 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है.

Last Updated : Jul 17, 2024, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details