हजारीबाग: हाल ही के दिनों में अपराध नियंत्रण करने के लिए हजारीबाग पुलिस द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. इसी क्रम में हजारीबाग पुलिस ने एक ही दिन में 105 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दरअसल, जिला पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाकर सभी थाना क्षेत्र में लंबित कांड एवं वारंट में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान 105 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. हाल के दिनों में यह सबसे बड़ी कार्रवाई बतायी जा रही है. नए डीजीपी अनुराग गुप्ता के कार्यभार लेने के बाद हजारीबाग पुलिस कार्य में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है.
इस कार्रवाई में जिला के पेलावल थाना क्षेत्र से सबसे अधिक 12 आरोपी, सबसे कम टाटीझरिया और दारू थाना से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. जिला पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बड़कागांव से 8, केरेडारी से 6, गिद्द्दी से 5, विष्णुगढ़ से 10 ,टाटी झरिया से एक, दारू से एक, चरही से दो, कोर्रा से तीन, लोहसिंघना से सात, बरही से 7, पदमा से पांच, चौपारण से दो, बरकट्ठा से एक, चालकुसा से दो, मुफस्सिल थाना से आठ, सदर से दो, कटकमदाग से 6, कटकमसांडी से पांच, पेलावल से 12, इचाक से 5, गोरहर से दो, बड़ा बाजार ओपी से चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. हजारीबाग एसपी ने स्पष्ट किया है कि जिन थाना क्षेत्र से अभियुक्त फरार चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द की जाएगी.
ये भी पढ़ें:पहले ब्लैकमेल फिर पति से कर दिया अलग, अब प्रेमिका को छोड़कर प्रेमी फरार!
ये भी पढ़ें:शक, रंजिश और कत्ल! आखिर क्यों, पति ने ले ली युवक की जान