हजारीबागः हजारीबाग सदर विधानसभा में चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. अब प्रचार का अंतिम चरण भी चल रहा है. इसी बीच भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें वे अल्पसंख्यक समुदाय से बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने इस वीडियो को लेकर प्रदीप प्रसाद से बात की.
वायरल वीडियो के बारे में जब प्रदीप प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कार्यालय में आकर बात करते हैं और फूलों का गुलदस्ता देते हैं, तो इसमें गलत कहां है. उन्होंने कहा कि अगर वीडियो में पैसे के लेन-देन की बात होती, तो बात समझ में आती. लेकिन ऐसा नहीं है. यह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है, जिसका जवाब यहां की जनता वोट देकर देगी.
प्रदीप प्रसाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं और उनके पक्ष में गृह मंत्री अमित शाह भी हजारीबाग में प्रचार कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें चुनाव को लेकर पूरा भरोसा है कि हजारीबाग की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए सबसे बड़ी योजना गोगो दीदी योजना होने जा रही है जिसमें महिलाओं को 25 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे जो उनके सम्मान के लिए है.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह हजारीबाग से जीतते हैं तो हर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. हजारीबाग में भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. योजना का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचे यह पहली प्राथमिकता होगी. योजना का लाभ लेने के लिए रिश्वतखोरी का चलन हजारीबाग में नहीं चलेगा. प्रदीप प्रसाद और कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना सिंह भी अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव एक चीज होती है और रिश्ते दूसरी चीज. अगर मुन्ना सिंह के घर कोई कार्यक्रम होगा तो वह जरूर जाएंगे और अगर प्रदीप प्रसाद के यहां कोई कार्यक्रम होगा तो मुन्ना सिंह भी आएंगे. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का समर्थन मिला है, इसका नतीजा 23 नवंबर को दिखेगा.