शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में हाटी छात्र समुदाय ने विशेष बैठक का आयोजन किया. बैठक में हाटी समुदाय के हितों के संरक्षण को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान एसटी एक्ट लागू करवाने और प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी करवाने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया गया. आयोग से हाटी समुदाय उनके हितों की रक्षा करने की गुहार लगाएगा.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमीचंद कमल, कर्नल नरेश चौहान, हाटी समिति शिमला के अध्यक्ष डॉ.रमेश सिंगटा, महासचिव खजान ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने विशेषतौर पर हिस्सा लिया. बैठक में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. अमीचंद कमल ने कहा कि वो हाटी समुदाय को उनका हक दिलवाने के लिए कानूनी जंग लड़ रहे हैं. इसमें छात्र समुदाय का सहयोग अपेक्षित रहेगा. कार्यक्रम के दौरान सिरमौर के सभी महाविद्यालयों में हाटी छात्र संगठन की इकाइयां गठित करने का निर्णय लिया गया. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हाटी छात्र संगठन का पहली बार गठन किया गया है. केंद्रीय हाटी समिति के निर्देश पर यह पहल हुई है.
'हाटी मुद्दे को भटकाने से छात्रों का हो रहा नुकसान'