उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान बना सत्संग स्थल; पंडाल में लाशें ही लाशें, चीख-पुकार, टेंपो-ठेली से पहुंचाए अस्पताल, लगा शवों का अंबार - Hathras Stampede

यूपी के हाथरस जिले में हुए हादसे ने दर्दनाक पिक्चर दिखाई है. भोले बाबा के सत्संग स्थल से लेकर अस्पताल तक चीख-पुकार मची हुई है. सत्संग स्थल हो या अस्पताल, जहां देखो वहां लाशें ही लाशें दिख रही हैं. ये सीन बड़ा ही भयावह है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 2:20 PM IST

Etv Bharat
श्मशान बना सत्संग स्थल. (फोटो क्रेडिट; PTI)

हाथरस: संत भोले बाबा सफेद शर्ट-पैंट पहनकर पूरी शान ओ शौकत से अपने सिंहासन पर बैठकर श्रद्धालुओं को प्रवचन सुना रहे थे. भारी संख्या में श्रद्धालु वहां आए थे. इसी बीच सत्संग स्थल से निकलने की होड़ में भगदड़ मच गई.

माना जा रहा है कि आयोजन स्थल में गर्मी और उमस से परेशान होकर लोग बाहर खुली हवा में जाने के लिए एकदम से उठ खड़े हुए. निकलने का गेट संकरा होने की वजह से वहां पर जाम लग गया. एक साथ काफी सारे लोग निकलने की कोशिश करने लगे, इसी में भगदड़ मच गई.

लोग एक के ऊपर एक होकर बाहर निकलने की होड़ में जुट गए. जिसको जहां से रास्ता मिला वह उधर हो लिया. जो गिर गया वह फिर उठ नहीं पाया. इसी आपाधापी में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

हादसा इतना बड़ा है कि मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हो सकती है. क्योंकि, सत्संग में सैकड़ों लोग शामिल थे. इसमें सबसे ज्यादा महिला श्रद्धालुओं की संख्या थी. भीड़ में बच्चे और बुजुर्ग भी थे. मरने वालों में सबसे ज्याद महिलाएं ही हैं. बच्चों और बुजुर्गों की भी जान गई है.

सत्संग स्थल के गेट पर बिछ गईं लाशें:हालात ये हो गए कि सत्संग स्थल के गेट के बाहर लाशें बिछ गईं. जिन लोगों की सांसें चल रही थीं उनको टेंपो, ठेली और अन्य साधनों से पास के अस्पतालों में ले जाया गया. लेकिन, वहां भी इतनी संख्या में पीड़ित पहुंच गए कि इलाज ठीक से नहीं मिल पाया. ज्यादातर ने तो अस्पताल पहुंचते ही गेट पर दम तोड़ दिया.

अस्पताल के गेट पर दम तोड़ती रहीं जिंदगियां:लोगों को स्ट्रेचर तक नहीं मिला. बॉडी बाहर जमीन पर ही पड़ी रहीं. उनके अपने बिलखते रहे लेकिन, कोई उन्हें कांधा तक देने नहीं आया. इस भगदड़ की वजह सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का न होना माना जा रहा है.

सुरक्षा के नहीं थे पुख्ता इंतजांम:हादसे में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. क्षमता से ज्यादा भक्त एकत्र हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सत्संग खत्म होने के बाद बाहर निकलने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और लोग एक दूसरे के नीचे दब गए.

परिजन बोले, प्रशासन की लापरवाही से हादसा:भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई. काफी देर तक घटनास्थल पर कोई राहत बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ था. मृतकों के परिजनों ने कहा, पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते ये भयावह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःलाइवहाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, 60 श्रद्धालुओं की मौत, मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं

Last Updated : Jul 3, 2024, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details