हाथरस:हसायन कोतवाली क्षेत्र में गांव नगला डाडा के पास दूध व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की थी. हत्या के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए नामजद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बता दें कि हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव शीतलबाड़ा के दूध व्यवसाई बुजुर्ग राजेंद्र सिंह ( उम्र- 60 वर्ष) नगला डांडा में मंगलवार की सुबह दूध लेने जा रहे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी थी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. गोलियों की आवाज सुनकर असपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे. सूचना पर कोतवाली पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इस मामले में परिजनों ने नामजद तहरीर दी थी.
हाथरस में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा; दूध के बिजनेस को लेकर थी रंजिश, दो आरोपी गिरफ्तार - HATHRAS NEWS
हाथरस में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 4, 2025, 5:47 PM IST
|Updated : Feb 4, 2025, 5:53 PM IST
इसे भी पढ़ें -हाथरस में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, लेन-देन का विवाद आया सामने - MURDER IN HATHRAS
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि हसायन क्षेत्र के गांव नगला डाडा के पास एक दूध व्यवसाय की गोली मार का हत्या कर दी गई थी. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. राजेन्द्र की दूध के व्यवसाय को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से रंजिश थी. इसे लेकर उनकी हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों राहुल और अशोक को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम सक्रिय है.
यह भी पढ़ें -अलीगढ़ में प्यार की खौफनाक सजा, भाई ने बहन के आशिक का काट दिया सिर - MURDER IN ALIGARH