सोनीपत:हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार को उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उनको सुबह सोनीपत के महिला थाने से विजिलेंस के दफ्तर में लाया गया था. सोनिया अग्रवाल ने मीडिया के सामने कहा कि मुझे फंसाया गया है, जल्द ही मैं इसे साबित करुंगी. इस दौरान उनका पीए कुलबीर भी उनके साथ ही मौजूद था. बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनों को शनिवार को 1 लाख रुपये रिश्वत के केस में गिरफ्तार किया था. इससे पहले सोनिया अग्रवाल के खरखौदा स्थित आवास पर रेड भी की गई थी. हालांकि उनके आवास की तलाशी के दौरान कोई कैश बरामद नहीं हुआ था.
महिला आयोग उपाध्यक्ष पर आरोप: आरोप है कि सोनिया के पीए कुलबीर ने हिसार में जेबीटी टीचर से एक लाख रुपये की रिश्वत ली थी. शिकायतकर्ता टीचर का कहना है कि रुपये लेने के बाद पीए ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को फोन कर केस सेट करने को कहा था. वहीं, ACB के DSP विपिन कादियान का कहना है कि जरुरत पड़ने पर कोर्ट से सोनिया और उनके पीए का रिमांड हासिल किया जाएगा.
दोनों आरोपी गिरफ्तार: ACB टीम ने महिला आयोग की अध्यक्ष सोनिया को खरखौदा से और कुलबीर को हिसार से गिरफ्तार किया था. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने टीचर और उसकी पुलिसकर्मी पत्नी का विवाद निपटाने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत लेने का प्लान बनाया था. एसीबी ने कुलबीर से एक लाख रुपये बरामद भी किए हैं. एसीबी को शक है कि सोनिया अग्रवाल अपने पीए कुलबीर के जरिए केस निपटाने के लिए पैसे लेती थी.