चंडीगढ़:हरियाणा में नए साल का स्वागत कोहरे ने किया है. इस बीच प्रदेश में धुंध और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी बर्फीली हवा के साथ ठंड बढ़ती जा रही है. वहीं, मौसम विभाग ने 3 जनवरी को मौसम में बदलाव के साथ ही 6 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
11 जिलों में ठंड का ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग की मानें तो 6 जनवरी तक हरियाणा में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. 11 जिलों में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, नारनौल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी और गुरुग्राम शामिल हैं.
मौसम वैज्ञाानिक डॉ देवीलाल (ETV Bharat) नारनौल में रहा सबसे कम तापमान: आईएमडी चंडीगढ़ की माने तो मंगलवार को सबसे अधिक तापमान सिरसा में 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. जबकि सबसे कम तापमान नारनौल में 4.5 दर्ज की गई है.बदलते मौसम और फसलों को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर देवीलाल का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बरसात हुई थी. बारिश के बाद अब मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस बारिश से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है. इससे फसलों में अच्छी ग्रोथ होगी. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस बीच अगले तीन से चार दिन तक शीतलहर चलेगी. इससे ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. हवा रुकने पर धुंध छाएगी और चार से पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा.
ये भी पढ़ें:नए साल पर बदलेगा मौसम का मिजाज, बीते 24 घंटों में 7 डिग्री गिरा पारा, जानें अपने शहर का हाल