चंडीगढ़:हरियाणा में पिछले दो दिनों तक हुई बारिश के बाद आज मौसम साफ है. सुबह की शुरुआत खिली-खिली धूप से हुई. हालांकि कुछ क्षेत्रों में घनी धुंध देखने को मिली. वहीं, मौसम विभाग की ओर से आज के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ये साफ किया है कि प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा. 28 जनवरी तक लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
तापमान में आएगी गिरावट:मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार 28 जनवरी तक उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलने से रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है. इस बीच सुबह और देर रात कहीं-कहीं धुंध का असर देखने को मिलेगा. वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल गया है. इस दौरान मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा, दिल्ली-NCR के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हुई. अब आमतौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा. 28 जनवरी तक मौसम खुश्क रहेगा. इस दौरान उत्तरी और उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात के तापमान में गिरावट हो सकती है.
सामान्य से कम बारिश:मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो सबसे अधिक गेहूं उत्पादन करने वाली बेल्ट कैथल, जींद, करनाल, पानीपत, रोहतक और सोनीपत में सामान्य से कम बारिश हुई है. जनवरी की बारिश गेहूं की फसल के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है. सिरसा और नूंह जिलों में सबसे अधिक बारिश देखने को मिली.