चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार सुबह अधिकतर जिलों में घनी धुंध छाई रही. इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में घने धुंध का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में फतेहाबाद, भिवानी, गुरुग्राम, हिसार, सोनीपत, झज्जर, रोहतक और सिरसा शामिल है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम साफ न होने की उम्मीद जताई है. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में दिनभर शीतलहर चलने से ठंड में जबरदस्त बढोतरी होगी.
फिर होगी बारिश: मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में एक बार फिर 2 पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 18 जनवरी और 21 जनवरी को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 21 और 22 जनवरी एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. पिछले दिनों हुई बारिश की अगर बात करें तो हरियाणा में बीते 24 घंटे में 1.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 7.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि यमुनानगर में 3 मिमी, जींद में 1.8 मिमी, पानीपत में 2.8 मिमी और करनाल में 0.4 मिमी बारिश हुई है. इसके साथ ही सोनीपत में 1.0 मिमी, दादरी में 2.7 मिमी, फरीदाबाद में 6.7 मिमी, पलवल में 3.7 मिमी, नूंह में 7 मिमी बारिश हुई है.
"हरियाणा में 19 जनवरी तक मौसम में बदलाव होता रहेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ ही सुबह धुंध देखने को मिलेगा. इसके साथ ही 21 जनवरी को कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. इससे ठंड में इजाफा होगा." -डॉ. मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक