फरीदाबाद: फरीदाबाद में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की सीने में गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों भाइयों के बीच एक शोरूम को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक फरीदाबाद के फतेहपुर चंदीला गांव का रहने वाला है. फिलहाल गोली मारकर आरोपी फरार हो गया है.
बहस में छोटे भाई ने गोली मार दी : जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र और विकास दोनों भाई प्रॉपर्टी का काम करते हैं. बीती रात ओल्ड फरीदाबाद स्थित एक शोरूम को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई, जिसका विवाद दोनों भाइयों के बीच पहले से चल रहा था और बीती रात भी इसी वजह से दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उस दौरान छोटे भाई विकास ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से नरेंद्र के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. उधर गोली लगते ही नरेंद्र खून से लथपथ जमीन पर गिर गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अपने पड़ोसियों की मदद नरेंद्र को फरीदाबाद के जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज : वहीं, घटना की जानकारी डॉक्टर ने पुलिस को भी दी. पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के ही शवगृह में रखवा दिया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को ढूंढने में लग गई है.
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, हुक्का पीने के लिए खेत में गया था
इसे भी पढ़ें : हिसार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 1 घायल, 2 फरार, लॉरेंस गैंग से जुड़ा है कनेक्शन