चंडीगढ़:हरियाणा में हर दिन बढ़ रही ठंड से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के एक्टिव होने के कारण मौसम में नमी बढ़ गई है. सुबह और रात के समय धंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.इनमें पानीपत, सोनीपत,रोहतक, हिसार, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और करनाल शामिल है. इसके अलावा अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने फिर बारिश की भी संभावना जताई है. इस बीच शीतलहर चलने से ठंड में और भी बढ़ोतरी हुई है.
हिसार में पड़ी सबसे अधिक ठंड: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान फरीदाबाद में 19.3 दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान हिसार में 5.6 दर्ज किया गया. यानी कि शुक्रवार को हिसार में सबसे अधिक ठंड पड़ी. मौसम विभाग ने 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में प्रदेश में ठंड में और भी इजाफा होने की संभावना है.
फिर बदलेगा मौसम का मिजाज: मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि "अभी दो दिनों तक पूरे प्रदेश में धुंध छाई रहेगी. साथ ही मौसम खुश्क रहने के साथ ही उत्तरी और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं 10-15 किमी प्रति घंटा की गति से चलने से रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से 21 जनवरी को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से संपूर्ण इलाके में मौसम में फिर से बदलाव होगा. इससे 21 और 22 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के आसार है."