ETV Bharat / state

भिवानी में सिंचाई विभाग के XEN जितेंद्र सिंह निलंबित, अधिकारियों की बात ना मानने पर हुई कार्रवाई - XEN JITENDRA SINGH SUSPENDED

भिवानी जिला में सिंचाई विभाग के XEN जितेंद्र सिंह को अधिकारियों की बात ना मानने के कारण निलंबित कर दिया गया है.

XEN Jitendra Singh suspended
भिवानी सिंचाई विभाग के XEN जितेंद्र सिंह निलंबित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2025, 1:52 PM IST

भिवानी: भिवानी जिला के सिंचाई विभाग के XEN जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है. उच्च अधिकारियों की बात ना मानने को लेकर जितेन्द्र सिंह को सस्पेंड किया गया है. उनके सस्पेंशन के आदेश सिंचाई विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने दिए हैं. उन्हे अगले आदेशों तक हैड क्वार्टर में बैठने के आदेश दिए गए हैं.

एक्सईएन ने दी सफाई: इस बारे में जब जितेद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया, "उन्हें इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिले हैं. उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि उन्हे सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों का उनके साथ ऐसा कोई व्यवहार नहीं हुआ कि उनके आदेशों की पालना उन्होंने ना की हो."

ये है निलंबन का कारण: दरअसल, भिवानी सिंचाई विभाग की हद में पड़ने वाले गांव मदनहेड़ी क्षेत्र के दो भाईयों का आपसी विवाद खेत में सिंचाई पानी लगाने को लेकर था. इस विवाद में एक भाई अपने दूसरे भाई के खेत के अंदर से पानी की नाली ले जाकर अपने खेत की सिंचाई करना चाहता था. इस पर दूसरे भाई को ऐतराज था. यह मामला लोवर कोर्ट में चल रहा था. निलंबित एक्सईन जितेंद्र सिंह ने दोनों भाईयों के इस विवाद में उच्च अधिकारियों से मिल रहे मौखिक निर्देशों पर लोवर कोर्ट में मामला चलने के कारण कार्रवाई नहीं की.

इस कारण गिरी निलंबन की गाज: इसके अलावा एक दूसरा मामला निंगाना फीडर में पानी की सप्लाई बापोड़ो, बजीणा, कोहाड़, लेघां, दिनोद गांव में दो दिन अधिक किए जाने का है. पानी सप्लाई दो दिन अधिक होने के कारण पानी की राशनिंग सही नहीं हो पाने के आरोप भी इन पर थे. जिसके चलते विभाग ने उन्हे निलंबित किया. निलंबित एक्सईन ने दोनों खेतों की सांझी खेवट और नाका एक होने के चलते कोर्ट के आदेशों का इंतजार किया, जो उच्च अधिकारियों को सही नहीं लगा.

ऐसे में माना जा रहा है कि दो भाईयों के इस विवाद में एक्सईन जितेंद्र सिंह द्वारा सही निर्णय ना लिए जाने से उच्च अधिकारी इसे अवमानना मान रहे थे, जिसके चलते जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: अचानक कैथल बस स्टैंड पहुंचे हरियाणा के 'गब्बर', लापरवाही बरतने पर संस्थान प्रबंधक और बस चालक को किया सस्पेंड

भिवानी: भिवानी जिला के सिंचाई विभाग के XEN जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है. उच्च अधिकारियों की बात ना मानने को लेकर जितेन्द्र सिंह को सस्पेंड किया गया है. उनके सस्पेंशन के आदेश सिंचाई विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने दिए हैं. उन्हे अगले आदेशों तक हैड क्वार्टर में बैठने के आदेश दिए गए हैं.

एक्सईएन ने दी सफाई: इस बारे में जब जितेद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया, "उन्हें इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिले हैं. उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि उन्हे सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों का उनके साथ ऐसा कोई व्यवहार नहीं हुआ कि उनके आदेशों की पालना उन्होंने ना की हो."

ये है निलंबन का कारण: दरअसल, भिवानी सिंचाई विभाग की हद में पड़ने वाले गांव मदनहेड़ी क्षेत्र के दो भाईयों का आपसी विवाद खेत में सिंचाई पानी लगाने को लेकर था. इस विवाद में एक भाई अपने दूसरे भाई के खेत के अंदर से पानी की नाली ले जाकर अपने खेत की सिंचाई करना चाहता था. इस पर दूसरे भाई को ऐतराज था. यह मामला लोवर कोर्ट में चल रहा था. निलंबित एक्सईन जितेंद्र सिंह ने दोनों भाईयों के इस विवाद में उच्च अधिकारियों से मिल रहे मौखिक निर्देशों पर लोवर कोर्ट में मामला चलने के कारण कार्रवाई नहीं की.

इस कारण गिरी निलंबन की गाज: इसके अलावा एक दूसरा मामला निंगाना फीडर में पानी की सप्लाई बापोड़ो, बजीणा, कोहाड़, लेघां, दिनोद गांव में दो दिन अधिक किए जाने का है. पानी सप्लाई दो दिन अधिक होने के कारण पानी की राशनिंग सही नहीं हो पाने के आरोप भी इन पर थे. जिसके चलते विभाग ने उन्हे निलंबित किया. निलंबित एक्सईन ने दोनों खेतों की सांझी खेवट और नाका एक होने के चलते कोर्ट के आदेशों का इंतजार किया, जो उच्च अधिकारियों को सही नहीं लगा.

ऐसे में माना जा रहा है कि दो भाईयों के इस विवाद में एक्सईन जितेंद्र सिंह द्वारा सही निर्णय ना लिए जाने से उच्च अधिकारी इसे अवमानना मान रहे थे, जिसके चलते जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: अचानक कैथल बस स्टैंड पहुंचे हरियाणा के 'गब्बर', लापरवाही बरतने पर संस्थान प्रबंधक और बस चालक को किया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.