नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐलान हो गया है. इसके साथ ही 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी घोषणा कर दी गई है. टीम इंडिया के ऐलान में सबसे बड़ी चौकाने वाली बात भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज का 15 सदस्यीय टीम से बाहर होना रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद सिराज
मुंबई के वानखेड़े में भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2023 और इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. इस दौरान 15 सदस्यीय टीम से हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम नदारद रहा. जब रोहित शर्मा ने सिराज के टीम से बाहर होने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि, सिराज पुरानी गेंद के साथ उतरे इफेक्टिव साबित नहीं होते हैं, जिसके चलते हमने उन्हें टीम से बाहर रखा है.
Rohit Sharma said - " mohammad siraj is not effective and his effectiveness come down when the ball gets older". pic.twitter.com/4YIX9m075C
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 18, 2025
वनडे क्रिकेट में मोहम्मद सिराज के आंकड़े
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 44 वनडे मैचों की 43 पारियों में 5.18 की इकोनॉमी के साथ कुल 71 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 बार फाइव विकेट हॉल और 2 बार 4 विकेट चटकाए हैं. सिराज कई सालों से भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं. उन्होंने साल 2024 में बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा ओवर भी डाले हैं लेकिन अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज की टीम से बाहर कर दिया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा.
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकपर), केएल राहुल (विकेटकपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव .