ETV Bharat / sports

यशस्वी जायसवाल जल्द करेंगे वनडे डेब्यू, रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन की वजह बताई - INDIA SQUAD FOR CHAMPIONS TROPHY

कप्तान रोहित शर्मा ने 1 भी वनडे मैच न खेलने वाले यशस्वी जायसवाल के चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन के पीछे का कारण बताया है.

Yashasvi Jaiswal
यशस्वी जायसवाल (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 18, 2025, 4:24 PM IST

मुंबई : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार, 18 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई और शुभमन गिल की उपकप्तानी वाली इस टीम में अभी तक वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू तक न करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में यशस्वी जायसवाल का चयन
भारत के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है. लेकिन, टेस्ट और टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वह लगातार टीम इंडिया के लिए खूब रन बना रहे है. उनकी इसी फॉर्म को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है.

रोहित शर्मा ने बताई चयन की वजह
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 1 भी वनडे इंटरनेशनल न खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की टीम में चयन के पीछे की वजह बताई है. रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने यशस्वी जायसवाल को पिछले 6-8 महीनों में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना है, उन्होंने एक भी वनडे नहीं खेला है, लेकिन हमने उनकी क्षमता के कारण उन्हें चुना है'.

जायसवाल जल्द करेंगे वनडे डेब्यू
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए घोषित टीम का भी हिस्सा है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस सीरीज से अपना वनडे डेब्यू करेंगे और फिर दुबई में जाकर वनडे फॉर्मेट में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेंगे.

जायसवाल का इंटरनेशनल करियर
यशस्वी जायसवाल ने 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 52.88 से औसत से कुल 1798 रन बनाए हैं. खेल के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके नाम 10 अर्धशतक और 4 शतक दर्ज है. वहीं, टी20I क्रिकेट में इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना जलवा बिखेरा है. 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इस युवा बल्लेबाज ने 36.115 के औसत से कुल 723 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम :-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा.

ये भी पढे़ं :-

मुंबई : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार, 18 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई और शुभमन गिल की उपकप्तानी वाली इस टीम में अभी तक वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू तक न करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में यशस्वी जायसवाल का चयन
भारत के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है. लेकिन, टेस्ट और टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वह लगातार टीम इंडिया के लिए खूब रन बना रहे है. उनकी इसी फॉर्म को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है.

रोहित शर्मा ने बताई चयन की वजह
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 1 भी वनडे इंटरनेशनल न खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की टीम में चयन के पीछे की वजह बताई है. रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने यशस्वी जायसवाल को पिछले 6-8 महीनों में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना है, उन्होंने एक भी वनडे नहीं खेला है, लेकिन हमने उनकी क्षमता के कारण उन्हें चुना है'.

जायसवाल जल्द करेंगे वनडे डेब्यू
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए घोषित टीम का भी हिस्सा है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस सीरीज से अपना वनडे डेब्यू करेंगे और फिर दुबई में जाकर वनडे फॉर्मेट में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेंगे.

जायसवाल का इंटरनेशनल करियर
यशस्वी जायसवाल ने 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 52.88 से औसत से कुल 1798 रन बनाए हैं. खेल के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके नाम 10 अर्धशतक और 4 शतक दर्ज है. वहीं, टी20I क्रिकेट में इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना जलवा बिखेरा है. 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इस युवा बल्लेबाज ने 36.115 के औसत से कुल 723 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम :-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.