मुंबई : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार, 18 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई और शुभमन गिल की उपकप्तानी वाली इस टीम में अभी तक वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू तक न करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी टीम में यशस्वी जायसवाल का चयन
भारत के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है. लेकिन, टेस्ट और टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वह लगातार टीम इंडिया के लिए खूब रन बना रहे है. उनकी इसी फॉर्म को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है.
Rohit Sharma said " we have picked yashasvi jaiswal based on what he has done in the last 6-8 months - he has not played a single odi but we have picked him because of the potential he has got". pic.twitter.com/FgZUsiedHX
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2025
रोहित शर्मा ने बताई चयन की वजह
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 1 भी वनडे इंटरनेशनल न खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की टीम में चयन के पीछे की वजह बताई है. रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने यशस्वी जायसवाल को पिछले 6-8 महीनों में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना है, उन्होंने एक भी वनडे नहीं खेला है, लेकिन हमने उनकी क्षमता के कारण उन्हें चुना है'.
Rohit Sharma said - " we have picked the yashasvi jaiswal based on what he has done. he hasn't played a single odi match but we know he has that quality and potential, that's we picked him in champions trophy squad". pic.twitter.com/JwaHp1XO3S
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 18, 2025
जायसवाल जल्द करेंगे वनडे डेब्यू
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए घोषित टीम का भी हिस्सा है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस सीरीज से अपना वनडे डेब्यू करेंगे और फिर दुबई में जाकर वनडे फॉर्मेट में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेंगे.
INDIA'S SQUAD FOR CHAMPIONS TROPHY AND ENGLAND ODI SERIES:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2025
Rohit (C), Gill (VC), Kohli, Iyer, KL Rahul, Hardik, Axar, Sundar, Kuldeep, Bumrah*, Shami, Arshdeep, Jaiswal, Pant and Jadeja.
*Harshit Rana will play the ODI series. pic.twitter.com/rbKwiDpLAF
जायसवाल का इंटरनेशनल करियर
यशस्वी जायसवाल ने 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 52.88 से औसत से कुल 1798 रन बनाए हैं. खेल के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके नाम 10 अर्धशतक और 4 शतक दर्ज है. वहीं, टी20I क्रिकेट में इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना जलवा बिखेरा है. 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इस युवा बल्लेबाज ने 36.115 के औसत से कुल 723 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है.
India's squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम :-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा.