ETV Bharat / state

विपुल गोयल ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, फरीदाबाद में सिग्नल फ्री कॉरिडोर की मांग पर मंथन - VIPUL GOYAL MET NITIN GADKARI

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली आवास पर बैठक की. कई परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई.

Vipul Goyal met Nitin Gadkari
Vipul Goyal met Nitin Gadkari (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2025, 1:58 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 2:58 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद वासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद से विधायक विपुल गोयल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली आवास पर मुलाकात की. विपुल गोयल ने मुलाकात के दौरान इलाके की कई विकास परियोजनाओं के विषय पर चर्चा की. बैठक में विपुल गोयल ने फरीदाबाद के लिए आश्रम से बदरपुर बॉर्डर तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर का प्रस्ताव भी रखा.

विधायक ने केंद्रीय मंत्री के सामने रखे प्रस्ताव: बैठक में फरीदाबाद और हरियाणा सड़क, राजमार्ग और आधारभूत संरचना से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. विपुल गोयल ने फरीदाबाद की जनता की ओर से मांगें रखते हुए कुछ परियोजनाओं पर शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध किया. उन्होंने नितिन गडकरी को फरीदाबाद क्षेत्र समेत देशभर में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कराने के लिए धन्यवाद किया और उनकी उपलब्धियों के प्रति प्रशंसा व्यक्त की. बैठक में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष फरीदाबाद के लिए आश्रम से बदरपुर बॉर्डर तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा. जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की साधारण जनता व उद्योग जगत को प्राप्त होगा.

सड़कों को सुंदर बनाने पर भी मंथन: इसके अलावा, उन्होंने फरीदाबाद सेक्टर-37 बाईपास से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली डिवाइडिंग सड़कों का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण करने का भी अनुरोध किया. बैठक के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इन परियोजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू होगा. जिससे शहर की कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाओं में बड़ा बदलाव होगा.

फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद वासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद से विधायक विपुल गोयल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली आवास पर मुलाकात की. विपुल गोयल ने मुलाकात के दौरान इलाके की कई विकास परियोजनाओं के विषय पर चर्चा की. बैठक में विपुल गोयल ने फरीदाबाद के लिए आश्रम से बदरपुर बॉर्डर तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर का प्रस्ताव भी रखा.

विधायक ने केंद्रीय मंत्री के सामने रखे प्रस्ताव: बैठक में फरीदाबाद और हरियाणा सड़क, राजमार्ग और आधारभूत संरचना से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. विपुल गोयल ने फरीदाबाद की जनता की ओर से मांगें रखते हुए कुछ परियोजनाओं पर शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध किया. उन्होंने नितिन गडकरी को फरीदाबाद क्षेत्र समेत देशभर में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कराने के लिए धन्यवाद किया और उनकी उपलब्धियों के प्रति प्रशंसा व्यक्त की. बैठक में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष फरीदाबाद के लिए आश्रम से बदरपुर बॉर्डर तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा. जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की साधारण जनता व उद्योग जगत को प्राप्त होगा.

सड़कों को सुंदर बनाने पर भी मंथन: इसके अलावा, उन्होंने फरीदाबाद सेक्टर-37 बाईपास से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली डिवाइडिंग सड़कों का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण करने का भी अनुरोध किया. बैठक के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इन परियोजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू होगा. जिससे शहर की कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाओं में बड़ा बदलाव होगा.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सिंह सैनी ने बुजुर्गों को दिया 'नायब' तोहफा, वरिष्ठ नागरिकों ने हरियाणा सरकार को दिया धन्यवाद

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 2025: अंतिम चरण में तैयारियां, भव्य आयोजन की तैयारी, लाखों लोग होंगे शामिल

Last Updated : Jan 18, 2025, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.