चंडीगढ़:हरियाणा में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट आज, गुरुवार को भी जारी किया है. वहीं, चंडीगढ़ में कल से तेज बारिश जारी है. आज, गुरुवार सुबह से चंडीगढ़ में तेज बारिश शुरू हो गई. चंडीगढ़ में लगातार दो दिनों से हो रही वर्षा के चलते तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है. शहर में 28 डिग्री के आसपास अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
इन शहरों में बरसेंगे बादल: मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. खराब मौसम को देखते हुए भिवानी, तोशाम, भवानी खेड़ा, हांसी, हिसार, नारनौद, जगाधरी, छछरौली, पंचकूला में बिजली गिरने की संभावनना है. आज इन शहरों में गरज-चमक के साथ बदरा बरसने की संभवावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, फतेहाबाद, जींद, रोहतक, बहादुरगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, यमुनाननगर, अंबाला, नारायणगढ़ में भी बादल छाए हुए हैं. इन शहरों में हल्की बारिश के आसार है.