हिसार: जिले में रविवार रात सो रहे मासूम बच्चों पर ईंट की दीवार गिर पड़ी. हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में एक तीन माह का मासूम बच्चा भी शामिल था. हादसे के वक्त बच्चे के माता-पिता भट्ठे पर काम कर रहे थे. सभी परिवार यूपी के रहने वाले हैं. अन्य घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. इनमें एक और 5 साल की बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे में 4 बच्चे की मौत: दरअसल, ये पूरी घटना नारनौंद के बुडाना गांव की है. यहां ईंट भट्ठे पर कई मजदूर काम करते थे. उनके बच्चे चिमनी के पास बनी दीवार के पास सो रहे थे. चारों ओर से दीवार घिरी हुई थी. बाहर जाने के लिए बड़ा सा गेट था. जहां बच्चे सोये हुए थे, वहां रात को भट्ठे की चिमनी से लगी दीवार गिर गई. हादसे में तीन बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई बच्चे घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाते समय एक तीन माह के बच्चे की भी मौत हो गई.
रात 12 बजे करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे. सभी बच्चे चिमनी के पास बनी दीवार के पास सो रहे थे. यह दीवार चारों तरफ से घिरी हुई है. बाहर जाने के लिए बड़ा गेट है. जहां बच्चे सो रहे थे, वहां ईंट की दीवार थी, जो बच्चों पर गिर गई. तीन बच्चे की मौके पर मौत हो गई. एक बच्चे ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. घायल बच्चों का इलाज जारी है. -ओमप्रकाश, मजदूर
पूरे गांव में पसरा मातम: सभी घायल बच्चों को हिसार रेफर किया गया है. सभी का इलाज जारी है. वहीं, मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक साथ 4 बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम जैसा माहौल है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में खंडहर घर का छज्जा गिरने से चार बच्चे मलबे में दबे, 1 की मौत, 3 गंभीर