गुरुग्राम: ओडिशा से दो करोड़ का गांजा लेकर गुरुग्राम में छुपाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है. 6 माह पहले का ये मामला है. फिलहाल गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला गुरुग्राम के दोलताबाद गांव का है. यहां 6 माह पहले ओडिशा से गांजा लाकर छिपाने का मामला सामने आया था. गांजा कुल 2 करोड़ का था. पिछले 6 माह से ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश में थी. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को उसके गांव दौलताबाद कुनि से ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मुनाफा कमाने के लिए ये गांजा ओडिशा से खरीदकर दौलताबाद कुनि गांव में छिपाया था. जिस मकान में गांजा छिपाया गया था, उसे आरोपी ने कुछ समय पहले ही खरीदा था.
"आरोपी को 6 माह बाद उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस आरोपी से गांजा बेचने वालों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस टीम ओडिशा में भी गांजा तस्करों पर दबिश दे रही है." -संदीप, गुरुग्राम पुलिस अधिकारी
आरोपी पर था इनाम घोषित: बता दें कि अगस्त 2024 के पहले सप्ताह में गुरुग्राम पुलिस ने दौलताबाद कुनि गांव के एक मकान से 750 किलो से ज्यादा का गांजा जब्त किया था, जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक थी. इस मामले में पुलिस ने अब जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. आरोपी को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: पंजाब में सक्रिय बम बिहा गैंग का गुर्गा हरियाणा में गिरफ्तार, गांजा और अवैध हथियार बरामद