ETV Bharat / state

हरियाणा में रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, रिटायर्डमेंट के बाद पेंशन की भरपाई करेगी नायब सरकार - HARYANA RETIRED EMPLOYEES GOOD NEWS

हरियाणा सरकार अब प्रदेश के रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन की भरपाई करेगी. पूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें...

Good news for Haryana retired employees
हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

चंडीगढ़: हरियाणा में रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है. अब नायब सिंह सैनी की सरकार रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों के पेंशन की भरपाई करेगी. दरअसल जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन 3 हजार से कम है, उसे सरकार की ओर से बाकी की रकम मुहैया कराई जाएगी. जैसे अगर किसी कर्मचारी के ईपीएफ से एक हजार रुपया पेंशन मिल रहा है तो सरकार उसे दो हजार रुपए अलग से देगी.

इस तरह मिलेगा लाभ: जानकारी के मुताबिक हरियाणा में केंद्र और प्रदेश सरकार के जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि यानी कि ईपीएफ से पेंशन 3000 रुपये मासिक से कम मिल रहा है, उन्हें बुजुर्ग सम्मान भत्ते से भरपाई की जाएगी. साधारण शब्दों में अगर किसी सेवानिवृत्त कर्मचारी को ईपीएफ से एक हजार रुपये पेंशन मिल रहा है तो सरकार दो हजार रुपये बुजुर्ग सम्मान भत्ते की मद में उसे अलग से देगी. इसी तरह ईपीएफ पेंशन दो हजार रुपये मासिक है, तो ऐसे व्यक्ति को सरकार की ओर से हर महीने एक हजार रुपये अलग से मिलेंगे. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इस बारे में पहले ही अधिसूचना जारी कर चुका है.

पूर्व सीएम खट्टर ने बजट में किया था जिक्र: हरियाणा में में एचएमटी और एमआइटीसी सहित विभिन्न विभागों और बोर्ड-निगमों के करीब सवा लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी ऐसे हैं, जिनको ईपीएफ पेंशन बुढ़ापा पेंशन से भी कम मिल रहा है. तात्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पेंशन के दायरे में लाने का ऐलान किया था. अब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस पर मुहर लगा दी है.

इस वेबसाइट करें अप्लाई: हरियाणा परिवार पहचान पत्र अधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने इसे लेकर डिटेल में जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सिटीजन आईडी से फैमिली आईडी ऑपरेटर्स के माध्यम से https://meraparivar.haryana.gov.in पर अपनी डिटेल भरनी होगी. योजना के मुताबिक किसी भी सरकारी, स्वायत्त संस्थान से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी की पेंशन के अंतर को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के माध्यम से मिलने वाली पेंशन के माध्यम से पूरा किया जाएगा. आगे जब भी बुढ़ापा पेंशन की राशि बढ़ेगी ईपीएफ पेंशनभोगियों की राशि में भी उसी अनुपात में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 24 फसलें MSP पर खरीदने की अधिसूचना जारी, चुनाव से पहले CM ने किया था ऐलान

चंडीगढ़: हरियाणा में रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है. अब नायब सिंह सैनी की सरकार रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों के पेंशन की भरपाई करेगी. दरअसल जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन 3 हजार से कम है, उसे सरकार की ओर से बाकी की रकम मुहैया कराई जाएगी. जैसे अगर किसी कर्मचारी के ईपीएफ से एक हजार रुपया पेंशन मिल रहा है तो सरकार उसे दो हजार रुपए अलग से देगी.

इस तरह मिलेगा लाभ: जानकारी के मुताबिक हरियाणा में केंद्र और प्रदेश सरकार के जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि यानी कि ईपीएफ से पेंशन 3000 रुपये मासिक से कम मिल रहा है, उन्हें बुजुर्ग सम्मान भत्ते से भरपाई की जाएगी. साधारण शब्दों में अगर किसी सेवानिवृत्त कर्मचारी को ईपीएफ से एक हजार रुपये पेंशन मिल रहा है तो सरकार दो हजार रुपये बुजुर्ग सम्मान भत्ते की मद में उसे अलग से देगी. इसी तरह ईपीएफ पेंशन दो हजार रुपये मासिक है, तो ऐसे व्यक्ति को सरकार की ओर से हर महीने एक हजार रुपये अलग से मिलेंगे. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इस बारे में पहले ही अधिसूचना जारी कर चुका है.

पूर्व सीएम खट्टर ने बजट में किया था जिक्र: हरियाणा में में एचएमटी और एमआइटीसी सहित विभिन्न विभागों और बोर्ड-निगमों के करीब सवा लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी ऐसे हैं, जिनको ईपीएफ पेंशन बुढ़ापा पेंशन से भी कम मिल रहा है. तात्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पेंशन के दायरे में लाने का ऐलान किया था. अब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस पर मुहर लगा दी है.

इस वेबसाइट करें अप्लाई: हरियाणा परिवार पहचान पत्र अधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने इसे लेकर डिटेल में जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सिटीजन आईडी से फैमिली आईडी ऑपरेटर्स के माध्यम से https://meraparivar.haryana.gov.in पर अपनी डिटेल भरनी होगी. योजना के मुताबिक किसी भी सरकारी, स्वायत्त संस्थान से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी की पेंशन के अंतर को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के माध्यम से मिलने वाली पेंशन के माध्यम से पूरा किया जाएगा. आगे जब भी बुढ़ापा पेंशन की राशि बढ़ेगी ईपीएफ पेंशनभोगियों की राशि में भी उसी अनुपात में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 24 फसलें MSP पर खरीदने की अधिसूचना जारी, चुनाव से पहले CM ने किया था ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.