चंडीगढ़/जींद: भीषण गर्मी का असर लोगों की दिनचर्या पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. दिन में बाजार तथा सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. फसलों पर भी झुलसने का खतरा मंडराने लगा है.
गर्मी का कहर जारी: हरियाणा में गर्मी अपना ही रिकार्ड तोड़ती जा रही है. सिरसा में तापमान 48.4 डिग्री तक पहुंच गया है. राज्य में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा हो गया है. हर जिले में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा था. मौसम विभाग ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल के लिए दो जून तक भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. नौतपा का कहर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अधिकांश जिलों में पारा 47 डिग्री के पार जा सकता है.
जनजीवन अस्तव्यस्त: आसमान से उगलती आग के कारण सुबह से लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है. सड़कों पर बहुत कम वाहन देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह भी दी है कि जरुरत होने पर ही घर से बाहर निकलें. खासकर दोपहर बारह बजे से चार बजे तक लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गयी है. गर्मी के कारण बाजार की रौनक गायब हो गयी है.
स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी: भीषण गर्मी को देखते हुए 5 जिलों के DC ने 12वीं क्लास तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. इनमें भिवानी, सिरसा, करनाल, जींद और पानीपत शामिल हैं. झज्जर और गुरुग्राम में 8वीं क्लास तक और रेवाड़ी, कैथल, अंबाला, फरीदाबाद, सोनीपत समेत सभी जिलों में 5 वीं कक्षा तक की छुट्टियां 31 मई तक बढ़ाई है.
क्या कहना है मौसम विभाग का: मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से राहत मिलने के अभी कोई आसार नहीं है. तापमान में ओर बढ़ोतरी हो सकती है. दिन के अलावा रात के तापमान में वृद्धि हो सकती है. गर्मी के साथ तेज हवा भी चल सकती है. हीट वेव से परेशानी और बढ़ सकती है. दक्षिणी पश्चिम हवा के चलते स्थित और गंभीर हो गयी है. 18 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही हवा की रफ्तार में और तेजी आ सकती है. लू और गर्मी की दोहरी मार अभी और झेलनी पड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश कुमार ने बताया कि "हवा के साथ धूल भी उडऩे की संभावना है. गर्मी से राहत मिलने के आसार नही है. न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान में इजाफा होगा. इसके साथ हवा की गति तेज होने के साथ काफी गर्म भी रहेगी. किसानों को शाम में फसलों की सिंचाई करनी चाहिए".
ये भी पढ़ें:हरियाणा में गर्मी का 'टॉर्चर', 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान, हीटवेट का रेड अलर्ट - Heat Alert In Haryana
ये भी पढ़ें:देश के कई हिस्सों में पारा आसमान पर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्मी से बचने के लिए जारी किए दिशा-निर्देश - Heat Wave Tips By Government