हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"हरियाणा में कांग्रेस EVM के कारण नहीं बल्कि अपने कर्मों से हारी है", हरियाणा के मंत्री का पलटवार - HARYANA MINISTER KRISHNA BEDI

हरियाणा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने ईवीएम हैकिंग के आरोपों को लेकर कांग्रेस पर बड़ा कटाक्ष किया है.

Minister Krishna Bedi
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2024, 8:31 PM IST

चरखी दादरी: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस के हालातों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ईवीएम पर आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत है. आरोप लगाकर कांग्रेस भाग खड़ी होती है. कांग्रेसियों ने तो विधानसभा में डीएससी समाज को आरक्षण और डीएपी खाद का भी मुद्दा उठाया था. सीएम की ओर से जवाब देने पर कांग्रेसी चुप हो गये. हरियाणा में कांग्रेस ईवीएम की वजह से नहीं, बल्कि अपने 10 साल के राज में किए गए कर्मों की वजह से हारी है.

"24 को डीएससी समाज सीएम का करेगा स्वागत" : मंत्री कृष्ण बेदी ने पार्टी कार्यालय में डीएससी समाज के लोगों की मीटिंग ली और कहा कि नायब सरकार ने डीएससी समाज की चार पीढ़ियों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य किया है. ऐसे में डीएससी समाज की ओर से 24 नवंबर को जींद में सीएम नायब सैनी का अभिनंदन किया जाएगा, जो ऐतिहासिक होगा. मीटिंग में उन्होंने कार्यकतार्ओं को सदस्यता अभियान को तेज गति से जारी रखते हुए टारगेट अचीव करने की बात भी कही.

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी (ETV Bharat)

"पहली बार बिना कप्तान के सदन में है कांग्रेस" : इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी क्षेत्रवाद और परिवारवाद से आगे नहीं बढ़ पाई है. आज जो हालात हैं, वो उनकी कारगुजारियों के कारण हैं. बिना कप्तान के पहली बार विधानसभा में कांग्रेस को देखा जा रहा है. कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष तक नहीं बना पाई.

"विनेश को हलके का ख्याल रखना चाहिए" : वहीं, जुलाना विधायक विनेश फोगाट के लापता के पोस्टर पर उन्होंने कहा कि विनेश को ही पता होगा कि वो कहां हैं. जो भी जनप्रतिनिधि चुनाव जीतता है, उसे अपने हलके का ख्याल रखना चाहिए. कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस में जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि कुलदीप पार्टी के वरिष्ठ नेता है और पार्टी को उनके भाजपा में आने से फायदा मिला है. अटकलों का कोई जवाब नहीं होता और कोई भी ऐसे आरोप लगा सकता है.

इसे भी पढ़ें :कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'कांग्रेस का नारा उल्टा पड़ गया, कमजोर विपक्ष डेमोक्रेसी के लिए खतरनाक'

इसे भी पढ़ें :कौन है नायब कैबिनेट में शामिल होने वाले कृष्ण बैदी, जानें राजनीतिक सफरनामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details