चंडीगढ़:हरियाणा के सरकारी स्कूलों में आज से छुट्टी है. इसके लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है. छुट्टियों को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 से 15 जनवरी तक हरियाणा के स्कूल बंद रहेंगे. 16 जनवरी को सभी स्कूल खुल जाएंगे. छुट्टियों को लेकर पहले ही शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बयान दिया था.
प्रैक्टिकल के लिए जाना पड़ सकता है स्कूल: स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है. यानी कि छुट्टियों के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड आदि के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं यानी कि 10वीं और 12वीं के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में आना पड़ सकता है. इसे लेकर राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल मुखियों और प्रभारियों को आदेश दिया है.