हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज से स्कूलों की छुट्टी, जानिए किस दिन खुलेंगे स्कूल - HARYANA SCHOOLS HOLIDAY

हरियाणा में आज से स्कूल बंद है. इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें.

Haryana Schools Holiday
आज से स्कूलों की छुट्टी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2025, 6:27 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के सरकारी स्कूलों में आज से छुट्टी है. इसके लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है. छुट्टियों को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 से 15 जनवरी तक हरियाणा के स्कूल बंद रहेंगे. 16 जनवरी को सभी स्कूल खुल जाएंगे. छुट्टियों को लेकर पहले ही शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बयान दिया था.

प्रैक्टिकल के लिए जाना पड़ सकता है स्कूल: स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है. यानी कि छुट्टियों के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड आदि के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं यानी कि 10वीं और 12वीं के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में आना पड़ सकता है. इसे लेकर राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल मुखियों और प्रभारियों को आदेश दिया है.

हरियाणा में आज से स्कूलों की छुट्टी (ETV Bharat)

ठंड के कारण समय में बदलाव: इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने दिसंबर–जनवरी में धुंध और कड़ाके की ठंड के कारण सभी राजकीय और प्राइवेट औद्योगिक शिक्षण संस्थानों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का समय बदल दिया है. एक जनवरी से 31 जनवरी तक इनकी टाइमिंग सुबह 10 से 4 बजे तक रहेगी. ये टाइमिंग बिना इंटरवल के निर्धारित किया गया है. इस बारे में आईटीआई के सभी प्रधानाचार्य, वर्ग अनुदेशक इंचार्जों को आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का नोटिफिकेशन जारी, इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details