हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने लागू किया 9वीं से 12वीं क्लास तक नया पाठ्यक्रम, वेबसाइट पर किया अपलोड - HARYANA BOARD New syllabus - HARYANA BOARD NEW SYLLABUS

New syllabus from 9th to 12th: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए नए पाठ्यक्रम को लागू किया है.

HARYANA SCHOOL EDUCATION BOARD
HARYANA SCHOOL EDUCATION BOARD

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 19, 2024, 12:19 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए नए पाठ्यक्रम को लागू किया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने दी. नए पाठ्यक्रम को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठन की प्रक्रिया को और अधिक सहज बनाया जा रहा है.

9वीं से 12वीं क्लास का पाठ्यक्रम लागू: वीपी यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठन प्रक्रिया को सरल, तर्कशील व प्रभावशाली बनाने तथा प्रश्न-पत्रों के प्रारूप को दक्षता आधारित बनाने के लिए 100 से अधिक विषय-विशेषज्ञों एवं मुख्य संसाधन व्यक्तियों की 7 कार्यशालाओं का आयोजन करवाने के बाद बोर्ड ने ये पाठ्यक्रम तैयार किया है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि नए पाठ्यक्रम में इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि अध्यापक कक्षा में विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता के अनुरूप अध्यापन करवाएं.

नया पाठ्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड: बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि नए पाठ्यक्रम से विद्यार्थी तर्कशीलता के आधार पर आगे बढ़ सकेंगे व विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास भी हो सकेगा. डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड द्वारा शैक्षणिक प्रणाली को और अधिक मजबूत करने की निरंतरता में नये प्रारूप अनुसार 9वीं से 12वीं तक विषयवार एक-एक मॉडल प्रश्न-पत्र व चरणबद्ध मूल्यांकन योजना तैयार करवाते हुए शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Exclusive: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के बाद प्रशासन की कार्रवाई के तरीके से नाराज हरियाणा प्राइवेट स्कूल फेडरेशन, अध्यक्ष ने रखी ये मांग - Mahendragarh School Bus Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details